
एप्पल ने जून में डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2015 के दौरान एप्पल म्यूजिक को लाॅन्च किया था। यह सर्विस एप्पल के आईओएस 8.4 व उससे उपर के संस्करण के लिए उपलब्ध है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि अब जल्द ही एप्पल म्यूजिक का आनंद एंडराॅयड फोन उपभोक्ता उठा सकते हैं। कंपनी जल्द ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर भी लाॅन्च करने वाली है।
एंडराॅयड पर एप्पल म्यूजिक का पहला लुक लीक हो चुका है। पिछले हफ्ते कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भी घोषणा की थी कि ‘एप्पल म्यूजिक पर एक्टिव उपभोक्ताओं की संख्या 15 मिलियन है। जिसमें से 6.5 मिलियन उपभोक्ता ऐसे हैं जो इसके उपयोग के लिए भुगतान कर रहे हैं। एप्पल जल्द ही इस सर्विस को एंडराॅयड के लिए भी लाॅन्च करेगा।’
एप्पल ने चीन में म्यूजिक सेवा शुरू की
हाल में एंडराॅयड पर एप्पल म्यूजिक के कुछ स्क्रीन शाॅट लीक हुए हैं। इस इमेज के मुताबिक एंडराॅयड पर भी एप्पल म्यूजिक के आईओएस डिवाइस जैसे ही फीचर्स होंगे जिसमें 24 घंटे रेडियो स्टेशन बीट्स 1 शामिल है।
यूएस में एप्पल म्यूजिक सर्विस की कीमत 9.99 डाॅलर प्रति माह (लगभग 650 रुपए) है। वहीं भारतीय बाजार में यह सर्विस केवल 120 रुपए प्रति माह उपलब्ध है। वहीं इसके फैमिली प्लान की कीमत 190 रुपए प्रति माह है। जिसमें इसका उपयोग परिवार के छः सदस्य कर सकते हैं।
एंडराॅयड उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए एप्पल ने लॉन्च किया ‘मूव टू आईओएस’