
इस साल जुलाई में जोलो ने अपना आॅनलाइन ब्रांड जोलो ब्लैक लॉन्च किया था। कंपनी ने जोलो ब्लैक नाम से एंडरॉयड स्मार्टफोन पेश किया था जो आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध हुआ। अब कंपनी इसी सीरीज में दूसरा फोन जोलो ब्लैक 1एक्स को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी के इस फोन को 28 अक्टूबर को ट्विटर पर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले भी जोलो ट्विटर के माध्यम से फोन लॉन्च कर चुका है। जोलो ने ओमेगा 5 और ओमेगा 5.5 मॉडल को ट्विटर पर लॉन्च किया था। यहां लॉन्च के दौरान ट्विटर के माध्यम से कंपनी फोन से सम्बंधित जानकारियां मुहैया कराएगी। कंपनी के इस लॉन्च में मीडिया के अलावा आम उपभोक्ता भी शामिल हो सकते हैं।
सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध हुए गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
हालांकि जोलो ने फोन के अधिकारिक नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी ने जो मीडिया इनवाइट भेजा है उसमें थ्रिल इट अप ब्लैक 1एक्स का जिक्र है। ऐसे में आशा किया जा सकता है कि कंपनी जोलो ब्लैक 1 एक्स मॉडल को ही लॉन्च करेगी।
माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया एक और सस्ता एंडरॉयड फोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जहां तक फोन के कीमत और स्पसिफिकेशन की बात है तो फिलहाल इस बारे में कंपनी ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है। पंरतु यह आशा किया जा सकता है कि जोलो का यह फोन आरंभिक बजट अर्थात 10,000 के आसपास ही होगा। क्योंकि इस बाबत कपंनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि जोलो ब्लैक के फोन 15,000 रुपए से कम के बजट में उपलब्ध होंगे।
6 नवंबर को भारत में लाॅन्च होगी एप्पल वॉच
जोलो ब्लैक फोन के बारे में कंपनी ने पहले ही खुलासा किया है यह फोन सिर्फ आॅनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही कपंनी हर तिमाही पर जोलो ब्लैक फोन को लॉन्च करेगी।