
पिछले माह ही बीजीआर इंडिया द्वारा यह खबर दी गई थी कि माइक्रोमैक्स ब्रांड यू जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में है और इस फोन का नाम होगा यूटोपिया। बीजीआर की इस खबर पर बाद में कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा द्वारा मुहर भी लगा दी गई। वहीं आज यू यूटोपिया के लिए कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है।
बीजीआर द्वारा पहले ही यह जानकारी दी गई थी कि यू अक्टूबर में यूटोपिया फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में जल्द ही यह फोन उपभोक्ताओं के बीच उपलब्ध होगा। यू यूटोपिया कंपनी के अन्य फोन यूनिक, यूफोरिया, यूरेका और यूरेका प्लस की तरह आॅनलाइन स्टोर पर ही उपलब्ध होगा।
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात है तो यू यूटोपिया को कंपनी वनप्लस 2 के प्रतियोगी के रूप में पेश कर सकती है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन पिछले लीक के अनुसार यू यूटोपिया एक उच्च रेंज का स्मार्टफोन है। इसमें 5.2-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
लाइफ ब्रांड नाम से लॉन्च होगा रिलायंस जीयो का 4जी फोन
वहीं आशा है कि यू यूटोपिया को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस फोन में 4जीबी रैम मैमोरी और दोहरा सिम सपोर्ट होने की संभावना है।
कितनी फायदेमंद है एप्पल आईफोन 6एस की खरीदारी?
जैसा कि मालूम है यू ब्रांड के फोन सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध होते हैं। यह फोन भी सायनोजनमोड पर ही उपलब्ध होगा जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 आधारित हो सकता है।