
ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन सेल के दौरान एक नया किर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी का दावा है कि उसने सबसे कम समय से सबसे अधिक मोबइल फोन बेचा है।
फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डे सेल में 14 अक्टूबर को 10 घंटे में पांच लाख मोबाइल फोंस की सेल हुई। कंपनी की यह सेल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक है। जिसमें उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन सहित कई प्रोडक्ट पर खास आॅफर्स उपलब्ध हैं।
कंपनी द्वारा 10 घंटे में पांच लाख मोबाइल फोन सेल किसी भी प्लेटफाॅर्म आॅनलाइन और आॅफलाइन पर एक बड़ा रिकाॅर्ड है। बिग बिलियन डेज सेल में 75 प्रतिशत 4जी मोबाइल फोन की सेल हुई है। जहां इस सेल में मेट्रो सिटी बंगलुरू, दिल्ली और मुंबई में अधिक सेल हुई। वहीं नागपुर, इंदौर, विशाखापट्टनम और जयपुर में इस सेल में काफी आगे रहे।
फेस्टिवल सीजन आॅफर : 13 से 17 अक्टूबर तक फ्लिपकार्ट एप पर ‘बिग बिलियन सेल’
फ्लिपकार्ट पर सबसे खास एक्सचेंज आॅफर रहा जिसमें 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। साथ ही यश बैंक, स्टैंडर्ड चाटर्ड और सिटी बैंक कार्ड धारकों के लिए 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
फेस्टिवल सीजन में फ्लिपकार्ट द्वारा शुरू की गई बिग बिलियन डेज सेल के साथ ही अमेजन इंडिया पर ‘ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल’ भी शुरू की गई है। दोनों ही सेल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हैं।