
चीनी कंपनी जेडटीई ने हाल ही में एक्साॅन मिनी स्मार्टफोन प्रदर्शित किया था। जहां कंपनी ने इसके दूसरे संस्करण जेडटीई एक्साॅन को भी जल्द लाॅन्च करने की बात कही थी। इस फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ ही बड़ी बैटरी होगी।
जेडटीई एक्साॅन मैक्स के बारे में कंपनी द्वारा यह जानकारी जरूर दी गई है कि एक्साॅन मैक्स बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स से लैस होगा। कंपनी ने फोन के अन्य फीचर्स, लाॅन्च तिथि व कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है। फिर भी उम्मीद है कि यह फोन इस साल के अंत तक लाॅन्च हो सकता है।
किंतु गैजेटफ्रीक पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जेडटीई एक्साॅन मैक्स की बाॅडी भी जेडटीई के अन्य डिवाइस के समान ही होगी। वहीं फोन में 2560×1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6-इंच का 2के या क्वाडएचडी डिसप्ले हो सकता हैै। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 810 64-बिट्स प्रोसेसर पर कार्य करेगा और फोन में एड्रीनो 430 जीपीयू होगा।
फिंगरप्रिंट और आई स्कैन फीचर के साथ लॉन्च हुआ जेडटीई एक्साॅन मिनी, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जेडटीई एक्साॅन मैक्स में 4जीबी रैम हो सकती है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। साथ ही फोन में वाॅयस कंट्रोल, आई स्कैन और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। फोन में 3,000एमएएच की बैटरी हो सकती है।