
अगले सप्ताह कई बड़े फोन दस्तक देने वाले हैं। जहां 6 अक्टूबर को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आधारित लुमिया फोन पेश करने वाला है, वहीं 7 अक्टूबर को भारत में हुआवई आॅनर 7 को लॉन्च किया जाना है। 8 अक्टूूबर कों भी एक बड़ा फोन भारत में दस्तक देने वाला है। इस दिन जियोनी ईलाइफ ई8 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि कंपनी ने अधिकारिक रूप से ई8 की जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया इनवाइट में ”ग्रे8 न्यूज” की बात कही गई है। ऐसे में आशा है कि इस दिन जियोनी ईलाइफ ई8 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि इस लॉन्च की खास बात यह भी कही जा सकती है कि अब तक जियोनी को खास तौर से आॅफलाइन स्टोर के लिए जाना जाता है। कंपनी का कोई भी फोन एक्सक्लूसिव आॅनलाइन के लिए उपलब्ध नहीं है। परंतु इस बार मीडिया इनवाइट में “बिग ऐंट्री इन टू ई-कॉमर्स” की बात कही है। ऐसे में आशा है कि जियोनी ईलाइफ ई8 को एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 24-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीँ कंपनी का दावा है कि ईलाइफ ई8 का कैमरा 120-मेगापिक्सल के बराबर की तस्वीर लेने में सक्षम है। इसके साथ ही जियोनी ने ईलाइफ ई8 को लौसलेस जूम तकनीक के साथ पेश किया है। जहां फोटोग्राफी के दौरान 3एक्स तक जूम का उपयोग करने में भी पिक्चर क्वालिटी खराब नहीं होगी। फोन का सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फ़ी के लिए फ्रंट कैमरे को मैजिक फोकस फीचर से लैस किया गया है।
जियोनी मैराथन एम4: शानदार बैटरी, दमदार फीचर लेकिन औसत कैमरा
ईलाइफ ई8 एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर रन करता है वहीं इसके साथ अमीगो 3.1 यूजर इंटरफेस आपको देखने को मिलेगा। मीडियाटेक 6795 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
120 मेगापिक्सल की तस्वीर लेगा जियोनी ईलाइफ ई8
फोन में एनएफसी, वाई-फाई, 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जियोनी ईलाइफ ई8 में 6-इंच की क्वाड एचडी डिसप्ले है।