
सिलिकाॅन वैली में फेसबुक मुख्यालय में प्रधानमंत्री का काफी शानदार स्वागत किया गया। जहां पहली बार फेसबुक कार्यकर्ता ड्रेस कोड में नजर आए। फेसबुक आॅफिस में सवाल-जवाब सेशन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक की रीयल वाॅल पर संदेश भी लिखा।
नरेंद्र मोदी ने फेसबुक रीयल वाॅल पर लिखा- ‘अहिंसा परम धर्म: सत्यमेव जयते’। वहीं एक्सर्टनल अफेयर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ‘यह आईटी कंपनी मोदी द्वारा हरे रंग से लिखे गए संदेश को काफी सहेजकर रखेगी।’
मोदी जिस समय फेसबुक रीयल वाॅल पर संदेश लिख रहे थे उस समय फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग उनके साथ ही मौजूद थे। मोदी ने फेसबुक कैंपस में लगभग 100 मिनट गुजारे। इस दौरान उन्होंने फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग से कई ग्लोबल मुद्दों पर भी बातचीत की।
इसके अलावा फेसबुक हेडआॅफिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां सवाल-जवाब सेशन में भी लोगों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब भी दिया।
साथ ही प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया को फेसबुक के माध्यम से जोड़ने के लिए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का धन्यवाद किया।