
मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने कहा है कि 2015 में सूचना सुरक्षा पर पूरी दुनिया में कुल 75.4 अरब डालर खर्च होगा। यह 2014 के मुकाबले 4.7 फीसदी अधिक होगा।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि सूचना सुरक्षा पर खर्च में इस बढ़ोतरी की वजह सरकारी योजनाएं, हाई प्रोफाइल डाटा को चोरी होने से बचाने की कवायद, आईटी आउटसोर्सिग और डाटा सुरक्षा जांच हैं। इसके साथ ही पहचान और एक्सेस (दाखिला) प्रबंधन भी प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं के लिए बहुत सुनहरे अवसर लेकर आए हैं।
गार्टनर की शोध विश्लेषक एलिजाबेथ किम ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी में लगातार बढ़ती रुचि की वजह डिजिटल व्यवसाय, खासकर क्लाउड और मोबाइल कंप्यूटिंग, इंटरनेट आफ थिंग्स और डाटा पर लक्ष्य साध कर किए गए अत्याधुनिक और प्रभावशाली हमले हैं।