Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एचटीसी वन ए9 (ऐरो) के फोटो लीक, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ होगा लॉन्च

$
0
0
htc-one-a9-leak

काफी समय चर्चा है कि एचटीसी जल्द ही नया डिवाइस बाजार में उतार सकती है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार एचटीसी 29 सितंबर को वन ए9 (ऐरो) स्मार्टफोन का प्रदर्शन कर सकती है। इसी दिन गूगल की योजना भी नेक्सस डिवाइस प्रदर्शित करने की है।

एचटीसी वन ए9 (ऐरो) से जुड़े अब तक कई लीक हो चुके हैं। वहीं आॅनलीक्स ने इसके कुछ फोटो शेयर किए हैं। जिसके अनुसार फोन का डिजाइन पिछले एचटीसी स्मार्टफोन से मिलता-जुलता है।

फोन में एचटीसी लोगो के बिल्कुल नीचे होम बटन पर दिया गया है। उम्मीद है कि होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेट हो सकता है। लीक हुई इमेज में सफेद रंग का दिखाया गया है।

वहीं अन्य लीक खबरों के मुताबिक एचटीसी ए9 (ऐरो) 1.96गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हेलियो एक्स20 डेका कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। फोन में 4जीबी रैम होने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ अन्य लीक खबरों में बताया गया है कि एचटीसी वन ए9 (ऐरो) स्नैपड्रेगन 617 प्रोसेसर और 2जीबी रैम हो सकती है।

उम्मीद है कि एचटीसी वन ए9 (ऐरो) में 5-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले होगा। 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट हो सकता है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए बीएसआई सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट कैमरा 4-मेगापिक्सल हो सकता है। पावर बैकअप के लिए 2,150एमएएच की बैटरी होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles