
इस बात को लेकर चर्चा बहुत पहले से थी कि 29 सितंबर को गूगल नया नेक्सस फोन को लॉन्च कर सकता है। अब इस बात पर कंपनी ने लगभग मुहर लगा दी है। 29 सितंबर को सैन फ्रांसिस्को में गूगल एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजा जा चुका है।
हालांकि कंपनी ने इस इनवाइट में गूगल नेक्सस फोन के लॉन्च की बात नहीं कि है। इवेंट एंडरॉड आॅपरेटिंग सिस्टम का है। परंतु इस के साथ ही कंपनी गूगल नेक्सस फोन का भी प्रदर्शन कर सकती है। इनवाइट में ”ज्वाइन अस फॉर सम टेस्टी न्यू ट्रीट्स एंड मच स’मोर” का जिक्र किया गया है।
गूगल के इस इवेंट के दौरान एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण 6.0 मार्शमेलो को लॉन्च किया जाएगा और इस आॅपरेटिंग के साथ गूगल के नए नेक्सस फोन का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जहां तक नेक्सस फोन के जानकारी की बात है तो कंपनी ने इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन पिछले कुछ लीक में इस बात का दावा किया गया है कि इस बार दो नेक्सस फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। एक नेक्सस का निर्माण हुआवई द्वारा किया जा रहा है जबकि दूसरा नेक्सस एलजी द्वारा बनाया गया है।
हाल में एक लीक के दौरान यह दावा किया गया है कि हुआवई द्वारा निर्माण किए जा रहे गूगल फोन का नाम नेक्सस 6पी है जबकि एलजी निर्मित गूगल फोन नेक्सस 5एक्स होगा। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार हुआवई नेक्सस फोन को बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा जबकि एलजी नेक्सस फोन में थोड़ी छोटी स्क्रीन होगी।
हुआवई गूगल नेक्सस फोन में 5.7-इंच की स्क्रीन होने की संभावना है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन क्वाडएचडी (1440X2560 पिक्सल) है। इस नेक्सस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। वहीं फोन में आपको 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होने उम्मीद है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी कैमरा वीडियो के लिए क्यूएचडी रेजल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
एलजी द्वारा निर्माण किए जा रहे गूगल नेक्सस फोन में 5.2-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसे 16जीबी और 32जीबी संस्करण में पेश किया जा सकता है। वहीं उम्मीद है एलजी नेक्सस 5एक्स में 16जीबी वर्जन की कीमत लगभग 26,000 रुपए और 32जीबी माॅडल की कीमत लगभग 29,300 रुपए हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार एलजी नेक्सेस 5एक्स तीन रंगों में उपलब्ध होगा जिनमें सफेद, काला और नीला रंग शामिल है। इसके अलावा एलजी नेक्सेस 5एक्स एड्रीनो 418 जीपीयू के साथ 1.8गीगाहट्र्ज स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर सीपीयू पर कार्य करेगा।