
आगरा ताज महल घूमने आए एक पर्यटक की जान तब चली गई जब वह अपने फोन से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसला और वह गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह खबर सबसे पहले बीबीसी हिंदी पर प्रकाशित की गई है। खबर के अनुसार जापानी पर्यटकों का चार सदस्यीय दल भारत भ्रमण पर आया था। जयपुर घूमने के बाद गुरूवार को यह दल आगरा ताज महल देखने के लिए पहुंचा।
जापनी पर्यटक ताज महल के रॉयल गेट के पाास खड़े होकर ताज महल की तस्वीर को कैमरे में कैद करने लगे। कुछ देर बाद दल के तीन सदस्य सीढ़ियां उतरकर आगे निकल गए जबकि हिडेको उडा (मृतक) वहीं सीढ़िया उतरते हुए सेल्फी लेने लगे।
सेल्फी लेने के क्रम में उन्हें ध्यान नहीं रहा और हिडेको का पैर फिसल गया। इस दौरान वे वहीं गिर पड़े और अचेत हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जा गया जहां डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टी कर दी।
सेल्फी लेने के दौरान इस तरह की घटना पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं। हाल में दिल्ली में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। दिल्ली के चिड़िया घर में सेल्फी लेने के चक्कर में एक लड़का बाघ के बेड़े में गिर पड़ा। गिरने तक वो जिंदा था लेकिन कुछ ही देर में बाघ वहां आ पहुंचा और उस लड़के को मार डाला।
इस तरह कुछ समय पहले तक सोशल नेटवकिंग साइट पर एक सेल्फी का एक वीडियो भी बेहद चर्चा में रहा था जब सेल्फी लेते एक बच्चे को ट्रेन के ड्राइवर ने लात मारी थी। हालांकि वह बच गया लेकिन यह वाक्या ही बेहद खतरना था।