
इस बात को लेकर चर्चा बहुत पहले से है कि 22 सितंबर को शाओमी मी 4सी मॉडल को लॉन्च करने वाला है। इस खबर पर कंपनी के को-फाउंडर लिन बिन ने मुहर लगा दी है। उन्होंने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वाइबो पर इस फोन की जानकारी दी है और शाओमी मी 4सी की दो फोटोग्राफी भी शेयर किया है।
बिन द्वारा पोस्ट किए गए फोटोग्राफ में स्पष्ट तौर पर अंकित है कि 22 सितंबर को कंपनी शाओमी मी4 सी मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने फोन में यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी की भी जानकारी दी है। फोन में स्टैंडर्ड माइक्रोयूएसबी के साथ यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी भी मिलेगा। यह खबर सबसे पहले टेकग्रैपल द्वारा प्रकाशित की गई है।
बिन द्वारा पोस्ट किए गए फोटोग्राफ में स्पष्ट तौर पर यह दर्शाया गया है कि फोन साथ यूएसबी टाइप सी कनेक्टर है और आप इसे स्टैंडर्ड माइक्रोयूएसबी केबल के साथ भी उपयोग कर सकते हैं। फोन का यूएसबी चार्जर ही यूएसबी टाइप सी में कनवर्ट हो जाएगा।
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इससे पहले कुछ लीक के माध्यम से यह जानकारी दी गइ है कि शाओमी मी 4सी को स्नैपड्रेगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 3जीबी और 2जीबी के अलग-अलग वर्जन में उपलब्ध होगा। इसमें 3जीबी रैम में 32जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी रैम में 16जीबी इंटरनल होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार शाओमी मी 4सी में पावर बैकअप के लिए 3,080एमएएच की बैटरी देखने को मिलगी और इसमें फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
शाओमी मी 4सी मीयूआई 7 के साथ एंडराॅयड लाॅलीपाॅप आॅपरेटिंग पर आधारित होगा। वहीं अन्य जानकारी के अनुसार फोन में डुअल सिम के साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध होगी। फोन में 5-इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। कंपनी का यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च होगा लेकिन जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है।