
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा पावर टू स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी का यह फोन बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,490 रुपए है।
इंटेक्स एक्वा पावर टू को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। फोन में कई एप्लिकेशन पहले से उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसे आस्क मी, फ्लैशलाइट, इंटेक्स प्ले, इंटेक्स जोन, ओएलएक्स, न्यूज हंट और ट्रूकॉलर जैसे एप्लिकेशन से लैस किया है। इसके साथ ही इसमें क्लिन मास्टर और मैक्सथान एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं।
फोन में खास फीचर कास्ट स्क्रीन भी है जहां आप अपने स्मार्टफोन के कॉन्टेंट को बड़ी स्क्रीन के टीवी पर देख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें एयर शफल फीचर मिलेगा जहां आप अपने फोन को बगैर टच किए जेस्चर के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इंटेक्स एक्वा पावर टू में 5—इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5—मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2—मेगापिक्सल का है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 1जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इंटेक्स एक्वा पावर टू में दोहरा सिम सपोर्ट है और इसमें 3जी का लाभ लिया जा सकता है। 4जी सेवा उपलब्ध नहीं है। हालांकि डाटा के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा। फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
4,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी ने 15 घंटे टॉक टाइम और 500 घंटे स्टैंडबाई टाइम का दावा किया है। इंटेक्स एक्वा पावर टू आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।