
वनप्लस वन द्वारा 2014 में लाॅन्च किया गया फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन वनप्लस वन 64जीबी वर्जन के साथ अब ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 21,998 रुपए है।
अब उपभोक्ता वनप्लस वन को अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित स्नैपडील से भी खरीद सकते हैं। तीनों ही साइट्स पर इसकी कीमत एक समान है।
वनप्लस वन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1920×1080पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिस पर सुरक्षा के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग की गई है।
वनप्लस वन 2.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर पर कार्य करता है। साथ ही फोन में सायनोजेन आॅपरेटिंग सिस्टम का भी उपयोग किया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
एंडराॅयड लाॅलीपाॅप आॅपरेटिंग पर आधरित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वनप्लस वन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। बेहतरीन पावर बैकअप के लिए फोन में 3100एमएएच की बैटरी दी गई है।