Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

16जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हो सकता है आॅनर 4सी प्लस, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
honor 4c1

इस साल अप्रैल में हुआवई ने भारतीय बाजार में आॅनर 4सी स्मार्टफोन को पेश किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेड संस्करण लॉन्च करने की तैयारी में है। आशा है कि इस फोन का नाम हुआवई आॅनर 4सी प्लस होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुआवई आॅनर 4सी प्लस में 16जीबी इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है जो कि अपने पुराने संस्करण हुआवई 4सी से दो गूना है। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि इसके अलावा भी कोई बदलाव है या नहीं।

आशा है कि हुआवई आॅनर 4सी की तरह आॅनर 4सी प्लस को भी किरीन 620 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर होने कर उम्मीद है। इसके साथ ही 5-इंच की स्क्रीन 720X1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध हो सकती है।

आॅनर 4सी प्लस को 2जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है और इसमें 2,550 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। फोन को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर पेश किया जा सकता है।

आॅनर 4सी प्लस को 14 सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है और अगले ही दिन इसे सेल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

स्रोत


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles