Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

उप्र: आईईटी में आई नौकरियों की बहार

$
0
0
broadband-connectivity

चीन की अर्थव्यवस्था पर मंदी की चपेट से भले ही देश के सेंसेक्स को झटका लगा हो, लेकिन देशी कम्पनियां इंजीनियर छात्रों के लिए नौकरी की बहार लेकर आई हैं।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विविद्यालय (यूपीटीयू) से संयुक्त इंजीनियरिंग कालेज (आईईटी) में टीसीएस ने 122 व एनालिटिक कोशेंट ने 11 छात्रों को नौकरी दे दी है। 16 सितंबर को क्रोनोट एमसीए के छात्रों को प्रोजेक्ट के साथ लेने आ ही है और इसके बाद विप्रो ने 21 व 22 सितंबर को छात्रों को रिक्रूट करेगा। टीसीएस ने यहां के छात्रों को 3.90 लाख से लेकर 4.20 लाख के सालाना पैकेज पर लिया है, तो एनालिटिक कोशेंट ने 4.48 लाख के सालाना पैकेज पर छात्रों को रिक्रूट किया है।

आईईटी के डीन सेंटर फार ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. मनीष गौड़ ने बताया कि छात्रों का सालाना पैकेज दस लाख तक होता है, लेकिन एडोव दिसंबर के अंत तक प्लेसमेंट करने आती है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 212 छात्रों को सीधे कैम्पस से प्लेसमेंट मिला था, लेकिन इस बार यह संख्या 300 के पार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह लोग यूपीटीयू के बैनर तले पूल कैम्पस भी 20 व 21 सितंबर को आयोजित करेंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles