
दो दिन पहले ही एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कई देशों में इन फोन की उपलब्धता की जानकारी दी है। परंतु उसमें भारत का नाम शामिल नहीं है।
हालांकि इकनॉमिक्स टाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले महीने 11-12 तारीख के बीच एप्पल आइफोन 6एस और एप्पल आईफोन 6एस प्लस को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में इन फोन को दिवाली के आस-पास लॉन्च किए जाने की योजना है। वहीं खबर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अगले सप्ताह एप्पल वॉच को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
एप्पल भारत में अपने ट्रेड पार्टनर को एप्पल वॉच के लॉन्च के बारे में जानकारियां देने लगा है। कंपनी की रणनीति भारत में त्योहारों के दौरान सेल को लगभग तीन गुना करने की है। अगर एप्पल आईफोन को अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह अब तक का सबसे जल्दी लॉन्च होगा। अब तक एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट लॉन्च होने के एक माह के अंदर भारत में नहीं आया है।
इस बारे में लॉट मोबाइल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, के क्रिष्णा पवन का कहना है कि ”सैमसंग और एप्पल दोनों की कोशिश भारत में त्योहारों के समय सेल को ज्यादा से ज्यादा करने की है।”
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट को जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करने के पीछे यही कारण है। कंपनी ने आईफोन के लान्च से पहले ही गैलेक्सी नोट 5 को भारत में पेश कर दिया।
एप्पल आईफोन 6एस को दो दिन पहले सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया गया है। इस बार फोन कई खास फीचर से लैस है। कंपनी ने इसे 3डी टच से लैस किया है। वहीं फोन में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन को एप्पल के नए चिपसेट ए9 पर पेश किय गया है।