
एप्पल आईफोन 6एस के साथ कंपनी ने 3डी टच फीचर को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह एक नई तकनीक है जो मल्टीटास्किंग सेवा को और बेहतर बनाएगी। पंरतु आम उपभोक्ता के लिए यह बड़ा सवाल है कि यह 3डी टच है क्या, इसके क्या फायदे हैं और इसका उपयोग कैसे होता है? आगे इन्हीं सवालों का जवाब दिया गया है।
क्या है 3डी टच
एप्पल आईफोन 6एस का 3डी टच काफी चर्चा में है। कंपनी ने पहली बार एप्पल वॉच में फोर्स टच का प्रदर्शन किया था। इसमें छोटी सी स्क्रीन में नोटिफिकेशन देखने के लिए इस तकनीक का उपयोग किया गया था। जहां आप किसी एक नोटिफिकेशन को टच करते हैं तो वह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है जबकि बाकी धुंधले हो जात हैं। 3डी टच भी इसी तकनीक पर आधारित है लेकिन इसे काफी बेहतर है। यह तकनीक आपके उंगलियों के दबाव को सेंस करने में सक्षम है और उसके अनुसार फीचर को ओपेन करता है। यह एक अलग तरह का जेस्चर है।
फोर्स टच भी उंगलियों के दबाव के अनुसार कार्य करता है लेकिन यह उस हद तक सेंस नहीं कर पाता जितना कि 3डी टच में। इसके साथ ही फोर्स टच थोड़ा धीमा भी है और तुरंत प्रतिक्रिया भी नहीं करता जबकि 3डी टच उच्च सेंसेटिव तकनीक है जो बेहद तेजी से कार्य करती है। वहीं यह अलग-अलग दवाब के हिसाब से फंक्शनालिटी को ओपेन करने में सक्षम है।
क्या हैं फायदे
3डी टच को खास तौर से मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए पेश किया गया है जिससे आप तेजी से कार्य को निबटा सकें। इतना ही नहीं इसके माध्यम से आपको किसी फीचर के उपयोग में कम से कम टच का उपयोग करना पड़ता है। जैसे बिना 3डी टच वाले आईफोन में आप स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको कैमरा ओपेन करना होगा। कैमरा जब आॅन हो जाएगा तब आपको स्लो मोशन के फीचर का चुनाव कर इसके बाद वीडियो रिकॉड करना होगा। जबकि 3डी टच में आप होम स्क्रीन से ही कैमरा टच कर डायरेक्ट स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कैसे करता है कार्य
एप्पल ने आईफोन 6एस को 3डी टच से लैस है। कंपनी ने 3डी टच के साथ पीक एंड पॉप फीचर को लॉन्च किया है। पीक और पॉप आपकी उंगलियों के प्रेससर के अनुसार कार्य करते हैं। हल्के टच में पीक फीचर और लंबा टच में पॉप फीचर का उपयोग होता है। 3डी टच का उपयोग होम स्क्रीन, मेलिंग, मैसेजिंग, ब्राउजिंग, गैलरी, मैप, कॉलिंग और कैमरा सहित कई एप्लिकेशन के साथ किया जा सकता है। इन एप्लिकेशन के साथ पीक एंड पॉप फीचर के माध्यम से आप कई फंक्शनालिटी का उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि ट्विटर या फेसबुक पर आपको कोई लिंक दिखाई देता है तो पीक के माध्यम से आप उसे वहीं से देख सकते हैं जबकि थोड़ा और प्रोशर के साथ उसे टच करते हैं तो यह पॉप फीचर के माध्यम से पूरा लिंक दूसरे टैब में खोल देगा। इससे पेज देखना और भी आसान हो जाता है।
वहीं यदि आप कैमरा में हैं और किसी फोटो को देखना है तो गैलरी थम्बनील को हल्का टच करेंगे (पीक) तो वह साफ हो जाएगा जहां आप स्क्रॉल कर उसे देख सकते हैं। वहीं जिस फोटो को देखना है उसे थोड़ प्रेसशर से टच करेंगे (पॉप) तो वह खुलकर सामने आ जाण्गा। इस तरह नोटिफिकेशन, क्विक कॉल और ब्राउजिंग में भी इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।