Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

12मेगापिक्सल कैमरे के साथ एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 6एस प्लस, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
iPhone-6s-iPhone-6s-plus-launched

पिछले साल की तरह इस साल भी एप्पल ने आईफोन का दो संस्करण लॉन्च किया है। एप्पल आईफोन 6एस के साथ ही कंपनी ने इसका बड़ा संस्करण आईफोन 6एस प्लस को भी पेश किया है। डिजाइन और फीचर के मामले में यह फोन आईफोन 6एस के समान ही है लेकिन बड़ी स्क्रीन इसे खास बनाता है।

जैसा कि पहले से ही आशा की जा रही थी कि एप्पल आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन में सफायर ग्लास क्रिस्टल का उपयोग किया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। इसके साथ ही अन्य आईफोन की तरह इसकी भी स्क्रीन ओलियो फोबिक कोटेड है। बेहतर टच अहसास के लिए आईफोन 6एस को फोर्स टच डिसप्ले से लैस किया गया है जिसे कंपनी ने 3डी टच का नाम दिया है। आईफोन 6एस में भी कंपनी ने फोर्सटच का उपयोग किया है।

एप्पल आईफोन 6एस प्लस को कंपनी ने अडवांस चिपसेट पर पेश किया है। फोन को एप्पल ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पहले की अपेक्षा लगभग 90 फीसदी तेज है। एप्पल आईफोन 6एस की तरह आईफोन 6एस प्लस भी 16जीबी, 64जीबी और 128जीबी मैमेरी विकल्प में उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है लेकिन आईक्लाउड सेवा उपलब्ध है।

आईफोन 6एस प्लस में फोटोग्राफी के लिए ताकतवर कैमरा दिया गया है। फोन में मुख्य कैमरा 12-मेगापिक्सल का है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि आईफोन 6 प्लस की तरह इसे भी आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस किया गया है। कैमरे के साथ डुअल टोन फ्लैश उपलब्ध है। फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। 6एस प्लस का कैमरा भी 4के वीडियो रिकॉर्ड में सक्षम है।

बड़ी स्क्रीन के इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लगभग सभी आधुनिक विकल्प मौजूद हैं। फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसका फिंगरटच पहले की अपेक्षा दोगूना तेज है।

एप्पल का यह डिवाइस भी आईओएस 9 आॅपरेटिंग सिस्टम रन करता है। आईओएस9 के साथ कई नए फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जिनमें ‘मूव टू आईओएस’ नोट विथ फोटो, न्यूज एप ट्रांजिट व्यू और कार प्ले जैसे एप्लिकेशन प्रमुख हैं। आईओएस 9 का प्रदर्शन कंपनी ने इस साल जून में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित डब्लूडब्ल्यूडीसी 2015 कार्यक्रम के दौरान किया था। इसके साथ ही लाइव फोटो एप्लिकेशन भी पेश किया है।

एप्पल द्वारा लॉन्च किए गए दोनों फोन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन आशा है कि दिवाली के आसपास इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने आईफोन 6 प्लस के 16जीबी संस्कारण को 299 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है जबकि 64जीबी संस्करण 399 अमेरिकी डॉलर और 128जीबी संस्करण की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles