
सोनी मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक्सपीरीया एम5 डुअल हैंडसेट को पेश किया है। फोन में खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें सेल्फी कैमरा भी आॅटो फोकस फीचर से लैस है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 37,990 रुपए है।
सोनी एक्सपीरिया एम5 डुअल भारत के लगभग सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। फोन को ब्लैक और गोल्ड दो रंगों में पेश किया गया है। इस फोन का प्रदर्शन कपंनी ने सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा के साथ ही किया था लेकिन यह अब जाकर यह उपलब्ध हुआ है।
सोनी एक्सपीरिया एम5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की फुल एचडी सक्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। इसे बेहद ही ताकतवर कैमरा फीचर से लैस किया गया है। एक्सपीरिया एम5 में 21.5-मेगपिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी एक्समोर आरएस सेंसर लगा है। फोन में दोनों कैमरा आॅटोफोकास फीचर से लैस है।
पावर बैकअप के लिए सोनी एक्सपीरिया एम5 डुअल में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोहरा सिम आधारित इस फोन को मीडियाटेक एमटी6795 हेलियो एक्स10 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही, इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए-53 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इस फोन में भी 4जी एलटीई सपोर्ट है।