
पिछले माह ही बीजीआर इंडिया द्वारा यह खबर दी गई थी कि मोटोरोला इस माह मोटो एक्स प्ले और मोटो एक्स स्टाइल को लान्च कर सकता है। कंपनी ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। आज मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है कि जल्द ही कंपनी मोटो एक्स फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है।
हालांकि कंपनी ने अपने ट्विटर में तारीख की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह जरूर बताया है कि हाल में ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने ट्विटर में लिखा है ”जस्ट अराउंड द कॉर्नर” इसके साथ ही कंपनी ने बैटरी को भी हाइलाइट किया है। हैश टैग में कंपनी ने ‘एक्सओमोटो एक्स’ लिखा है। ऐसे में आशा है कि इस माह मोटो एक्स प्ले और मोटो एक्स स्टाइल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे।
No more getting dumped by your phone. Your perfect partner is coming with 30 hours of battery backup. #XOMotoX pic.twitter.com/2dJp0C3viI
— Motorola India (@MotorolaIndia) September 6, 2015
मोटो एक्स प्ले में 5.5-इंच का डिसप्ले है और 2जीबी रैम दी गई है। फोन में 21-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,630 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी के अनुसार 48 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। यह फोन 1.7गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 615 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता हैै। मोटो एक्स प्ले माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट के साथ 16जीबी और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है।
मोटो एक्स स्टाइल में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले है और यह फोन 1.8गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम है और यह 16जीबी/32जीबी/64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप आधारित मोटो एक्स स्टाइल 4जी एलटीई तकनीक से लैस है।