
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने पिक्सल वी2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 10,750 रुपए है। पिक्सल पी2 को खास कर कैमरा फोन के तौर पर पेश किया गया है।
लावा पिक्सल वी2 में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज और एफ2.0 अपरचर जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही बेहतर फोटोग्राफी के लिए इमसें 5 पीस लेंस ब्लू ग्लास फिल्टर के साथ उपलब्ध है। फोन में दोहरा एलईडी फ्लैश दिया गया है।
पिक्सल वी2 का सेल्फी कैमरा भी कम दमदार नहीं है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा 1.4 माइक्रोन पिक्सल और एफ2.4 अपरचर के साथ उपलब्ध है। इसमें सेल्फी कैमरे के साथ भी फ्लैश दिया गया है। लावा पिक्सल वी2 में मैजिक पिक्स, वाइड एंगल सेल्फी और नाइट मोड जैसे फीचर मौजूद हैं।
फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जो असाही ड्रैगनट्रेल कोटिंग के साथ उपलब्ध है। लावा पिक्सल वी2 को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
पिक्सल वी2 को स्टार आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपेरटिंग सिस्टम 5.1 आधारित है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम में आप 4जी का उपयोग कर सकते हैं।
बेहतर पावर बैकअप के लिए इसमें 2,500 एमएएच की लीथीयम पॉलिमर बैटरी दी गई है। भारतीय बजार में यह फोन 15 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।