Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के 10 फीचर्स के बारे में

$
0
0
apple-iphone-6s-camera

एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस 9 सितंबर को लाॅन्च होने वाले हैं। हरेक आईफोन की तरह एप्पल के इस डिवाइस के बारे में भी जानने के लिए उपभोक्ताओं में काफी उत्सुकता है। फोन कैसा होगा और क्या नए फीचर होंगे यही सवाल अक्सर सुनने को मिलते हैं। आगे हमने आपकी इन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की है। हमने ऐसे 10 फीचर की जानकारी दी है जो नए एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में आपको देखने को मिलेंगे।

1. 2 जीबी रैम
अब तक उपलब्ध आईफोन में अधिकतम 1जीबी तक का ही रैम उपलब्ध था परंतु एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में इस बार कंपनी 2जी रैम मौमोरी पेश कर सकती है। इससे फोन पहले की अपेक्षा ज्यादा तेज हो जाएंगे।

2. ताकतवर कैमरा
अब तक एप्पल आईफोन में अधिकतम 8-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिला है। आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस में भी यही है। परंतु नए आईफोन में कैमरा कहीं ज्यादा ताकतवर होगा। जानकारी के मुताबिक आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में 12-मेगापिक्सल का मेन कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं आशा यह भी है कि इस बार एप्पल आईफोन का कैमरा 4के वीडियो रिकाॅर्ड में सक्षम होगा।

3. फेसटाइम कैमरा
एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में सेल्फी कैमरा भी पहले की अपेक्षा ज्यादा ताकतवर होगा। नए आईफोन में 5-मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा उपलब्ध होने की संभावना है।

4. नया चिपसेट
एप्पल आईफोन में पहली बार 64बिट्स का चिपसेट उपयोग किया गया था। वहीं इस बार कंपनी चिपसेट को फिर से अपग्रेड कर सकती है। अब तक आईफोन एप्पल ए8 चिपसेट पर उपलब्ध थे लेकिन नए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को एप्पल ए9 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।

5. आॅयन-एक्स ग्लास
अब एप्पल आईफोन में सफायर ग्लास का उपयोग होता था लेकिन इस बार कंपनी आॅयन-एक्स ग्लास का उपयोग कर सकती है जो पहले से जयादा स्क्रैचप्रूफ और मजबूत होंगे। कंपनी ने सबसे पहले आॅयन-एक्स ग्लास का उपयोग एप्पल वाॅच में किया था।

6. फोर्स टच
एप्लन वाॅच में कंपनी ने बेहतर टच के लिए फोर्स टच तकनीक से लैस किया था। वहीं आशा यह भी है कि नए आईफोन को भी इसी तकनीक पर पेश किया जा सकता है। हालांकि हो सकता है कि इसका नाम बदल दिया जाए।

7. छोटी बैटरी
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में पहले की अपेक्षा छोटी बैटरी हो सकती है। हालांकि बैटरी बैकअप बेहतर होगा लेकिन जानकारी के अनुसार कंपनी कम एमएएच की बैटरी का उपयोग करने वाली है।

8. स्लिम
एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की तुलना अगर आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस से की जाए तो डिजाइन में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। पंरतु आशा है कि नए आईफोन छोटी बैटरी के साथ फोन पहले से कहीं ज्यादा स्लिम होंगे।

9. नया रंग
एप्पल आईफोन 6 गोल्ड, सिल्वर और ग्रे रंग में उपलब्ध है लेकिन आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस इन तीनों रंगों के अलावा रोज गोल्ड रंग में भी उपलब्ध होगा।

10. नया एलटीई चिप
हाल के कई लीक में इस बात का खुलासा किया गया है कि एप्पल आईफोन के नए संस्करण में पहले की अपेक्षा बेहतर 4जी चिप मिलेंगे। आशा है कि कंपनी क्वालकाॅम का नया एलटीई चिपसेट का उपयोग कर सकती है जो लगभग सभी एलटीई बैंड को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसके साथ ही पहले की अपेक्षा काफी तेज भी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles