
हाल में लॉन्च उच्च रेंज के एंडरॉयड स्मार्टफोन के जरिए सैमसंग सीधा एप्पल से टक्कर लेने के मूड में है। कंपनी ने एप्पल उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। सैमसंग ने हाल ही में लाॅन्च किए गए अपने प्रीमियम हैंडसेट गैलेक्सी एस6 ऐज प्लस और गैलेक्सी नोट 5 पर 30 दिनों का टेस्ट ड्राइव आॅफर दे रहा है। यह आॅफर आईफोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल आईफोन की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है और सैमसंग को शाओमी से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी के मद्देनजर कंपनी ने नए आॅफर के जरिए स्मार्टफोन बेचने का नया तरीका अपनाया है।
सैमसंग द्वारा पेश की गई इस 30 दिन की टेस्ट ड्राइव में आईफोन उपभोक्ता केवल एक डाॅलर में सैमसंग के नए स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं और पसंद आने पर इसे खरीद भी सकते हैं। अन्य स्मार्टफोन उपभोक्ता केवल इसकी साइट पर विजिट कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि ‘हमारे द्वारा शुरू किया गया कैंपेन पूरी तरह तरह उपभोक्ता की मर्जी पर निर्भर करता है कि वह कौन सा डिवाइस लेना चाहता है।’ हालांकि सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया यह आॅफर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। पंरतु आशा है कि 28 अगस्त के बाद से यह आॅफर भारत में भी उपलब्ध हो। क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ और गैलेक्सी नोट 5 28 अगस्त से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ में 5.7-इंच की क्वाडएचडी डिसप्ले है। फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और 4 जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। इसे एक्सोनस 7420 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 5.7—इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। गैलेक्सी नोट 5 को 4जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ यह फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है।