
गूगल के आने वाले नेक्सेस स्मार्टफोन हुआवई और एलजी द्वारा बनाए जा रहे हैं। दोनों ही डिवाइस की जानकारी पिछले महीने लीक हुई थी। वहीं अब हुआवई नेक्सेस (2015) के कुछ नए फोटोग्राफ लीक हुए हैं।
आॅनलीक्स द्वारा लीक किए गए हुआवई नेक्सेस (2015) की इमेज में फोन का डिजाइन काफी अलग है। इस फोन के दो फोटो लीक हैं एक फ्रंट फोटो और एक बैक फोटो। फ्रंट फोटो में स्क्रीन आॅफ है और फोन में 5.7-इंच क्वाडएचडी डिसप्ले है। फोन की स्क्रीन में स्पीकर और फ्रंट कैमरा है।
वहीं बैक पैनल के फोटो रीयर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन का लुक दिखने में आईफोन 6 से मिलता-जुलता है। फोन में कैमरा पैनल के नीचे बैक पैनल के ही रंग का फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही नेक्सेस लोगो अन्य नेक्सेस फोन ही तरह यहां भी उपलब्ध है।
उम्मीद है कि हुआवई नेक्सेस (2015) में क्वाडएचडी एमोलेड डिसप्ले होगा और फोन में स्नैपड्रेगन 820 चिपसेट हो सकता है। फोन में 21-मेगापिक्सल रीयर होने की उम्मीद है। वहीं इस फोन में बैटरी के साथ वायरलैस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं बीजीआर इंडिया को मिली एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक हुआवई नेक्सेस (2015) विश्व का पहला ग्लोबल एलटीई स्मार्टफोन होगा।