
ओपो ने अपने स्लिम फोन आर5 का नया संस्करण आर5एस लाॅन्च किया हैै जिसकी कीमत 199 यूरो (लगभग 15,200 रुपए) है। फिलहाल यह फोन यूरोपियन वेबसाइट पर कमिंग सून के साथ लिस्ट किया गया है और उम्मीद है कि ओपो आर5एस जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं भारतीय बाजार में फोन के लाॅन्च पर उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ओपो आर5एस की बाॅडी 4.85एमएम स्लिम है। फोन में 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही ही इसमें एड्रीनो 405 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
ओपो आर5एस में फोटोग्राफी के लिए सोनी आईएमएक्स214 सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
यह फोन कंपनी के अपने आॅपरेटिंग कलरओएस 2.0 सहित एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी दिए गए हैं।