
इस माह के शुरुआत में ही असूस ने भारतीय बाजार में तीन फोन लाॅन्च किया था। कंपनी ने असूस जेनफोन 2 डीलक्स, जेनफोन 2 लेजर और जेनफोन सेल्फी का प्रदर्शन किया था। वहीं कल कंपनी ने असूस जेनफोन 2 डीलक्स का स्पेशल अडिशन उतारा है। इस फोन में 256जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
असूस जेनफोन 2 डीलक्स स्पेशल अडिशन को फिलहाल ब्राजील में प्रदर्शित किया गया है। इसमें सिर्फ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी ही नहीं है बल्कि इसके अलावा कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। असूस जेनफोन 2 डीलक्स स्पेशल अडिशन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
भारतीय बाजार में असूस जेनफोन 2 डीलक्स को 22,999 रुपए में पेश किया गया है और यह अपने डिजाइन की वजह से भी चर्चा में है। फोन का बैक पैनल डायमंड डिजाइन में है। जेनफोन 2 स्पेशल अडिशन में भी आपको डिजाइन और फीचर समान मिलेगा लेकिन मैमोरी का अंतर है। हालांकि असूस जेनफोन 2 स्पेशल अडिशन भारत में उपलब्ध होगा या नहीं इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। जेनफोन 2 डीलक्स में 4जीबी रैम मैमोरी है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और यह इंटेल जेड3580 चिपसेट पर उपलब्ध है। इसमें 2.3गीगाहर्ट्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।