
रिलायंस जियो ने इतने कम समय में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
रिलायंस जियो ने अब एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। एक साल से भी कम समय में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार जा चुकी है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस बात की पुष्टि की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग के समय कंपनी को भी उम्मीद नहीं थी कि जियो के साथ लोग इतनी ज्यादा तादाद में जुड़ेगे। अंबानी ने कहा कि जियो ने शुरुआत में 10 करोड़ ग्राहकों को खुद से जोड़ने का लक्ष्य रखा था। यह लक्ष्य इतनी जल्दी पूरा होगा इसकी हमने अंदाजा भी नहीं किया गया था।
बता दें कि जियो आधार आधारित ईकेवाईसी से कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है। कंपनी यूजर्स को आधार नंबर के वेरिफिकेशन के बाद कनेक्शन मुहैया करा रही है। इससे पहले टेलिकॉम इंडस्ट्री में आधार बेस सिम कार्ड का नाम भी नहीं लिया जाता था।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो और सैमसंग MWC 2017 में एक साथ करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आपको बता दें कि अपने लॉन्च यानी 5 सितम्बर 2016 के बाद से महज़ 83 दिन के समय में रिलायंस जियो ने 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। इसके बाद से हर दिन रिलायंस जियो के खाते में 6 लाख यूजर्स जुड़ रहे हैं। और अब इस नए रिकॉर्ड के बाद कहा जा सकता है कि रिलायंस जियो दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है इतने कम समय में इतने लोगों ने पसंद किया हो। इसके अलावा अगर आपको ट्राई की एक रिपोर्ट के बारे में बताये तो महज़ अक्टूबर में महीने में ही रिलायंस जियो को 19.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स मिली थे। ये आंकड़ा महज़ एक महीने का है।
इतनी तेज़ी से बढ़ते इस यूजर बेस का एक कारण जियो की ओर से दिए जा रहे फ्री डाटा, कॉल और अन्य चीजें हैं, जो लोगोंन को जल्दी और बड़े पैमाने पर अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। जैसे कि जियो के वेलकम ऑफर की घोषणा के बाद तो मानों बाज़ार में हंगामा सा मच गया था, और अब जियो ने न्यू ऑफर के तहत इस वेलकम ऑफर में कुछ बदलाव करके 31 मार्च 2017 तक इसे बढ़ा दिया है।
इसे भी देखें: Elephone P25 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और सॉफ्ट फ़्लैश के साथ होगा पेश
गौरतलब है कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने 6 नंबर से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर बेचने की मंजूरी हासिल कर ली है। कंपनी को 6-सीरीज के नंबर बेचने को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मंजूरी दी है। इसके अलावा कंपनी को 6-सीरीज वाले नंबर के लिए मोबाइल स्विचिंग कोड भी दिए गए हैं। इसके साथ रिलायंस जियो भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बनेगी जो 6 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर ग्राहकों को मुहैया कराएगी। इसका मतलब है कि अब आगे जो रिलायंस के उपभोक्ताओं को 6 नंबर से शुरू होने वाला मोबाइल नंबर मिलेगा।
इसे भी देखें: मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस की स्पसेफिकेशन हुईं लीक, जानें इसके बारे में सबकुछ
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने असम, राजस्थान और तमिलनाडु के लिए रिलायंस जियो को 6-सीरीज एमएससी कोड पेश किए हैं। जियो को राजस्थान के लिए 60010-60019 एमएससी कोड, असम के लिए 60020-60029 एमएससी कोड और तमिलनाडु के लिए 60030-60039 एमएससी कोड मिला है। मध्य प्रदेश और गुजरात में कंपनी को 7-सीरीज़ के लिए एमएससी कोड मिला है। वहीं, कोलकाता और महाराष्ट्र के लिए जियो को 8-सीरीज के लिए एमएससी कोड मिले हैं।