
वोडाफोन ने नेटवर्क के लिए उपकरण की आपूर्ति करने वाली कंपनी एरिक्सन से 4जी नेटवर्क के लिए समझौता किया है।
वोडाफोन इंडिया ने नेटवर्क के लिए उपकरण की आपूर्ति करने वाली कंपनी एरिक्सन से उत्तर प्रदेश पश्चिम, राजस्थान, ओडिशा, उत्तर पूर्व और असम दूरसंचार क्षेत्रों के लिए लगभग 2,040 करोड़ का समझौता किया है। इस समझौते के बाद एरिक्सन इन चुनिंदा क्षेत्रों में 4जी नेटकर्व के विस्तार करेगी।
इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एरिक्सन कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में साल 2017 के तीसरी तिमाही में 4जी एलटीई नेटवर्क मुहैया कराने के कार्यों को पूरा कर लेगी। इसके साथ ही कंपनी रेडियो उपकरण और 4जी केंद्रित सॉफ्टवेयर समाधान मुहैया कराएगी। जिससे 50 प्रतिशत ऊर्जा दक्षता होगी।
सामने आई जानकारी के अनुसार इकॉनोमिक्स टाइम्स ने एरिक्सन और वोडाफोन इंडिया से इस विषय में ईमेल के माध्यम से कुछ सवाल पूछे जिनका कोई खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया गया।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन और आइडिया में होगा विलय
वोडाफोन इंडिया अपने नेटवर्क के विस्तार में तेजी लाने के लिए और बड़े प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल और 4जी प्रवेशी रिलायंस जियो का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है। इसी श्रेणी में वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली आईडिया सेल्युलर के विलय की भी बातचीत जारी है।
यदि वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर में विलय होता है तो विलय के बाद इस कपंनी के सबसे ज्यादा यूजर्स होंगे। यदि टेलीकॉम बाजार पर नजर डालें तो फिलहाल एयरटेल 23 करोड़ सबस्क्राइबर्स के साथ पहले स्थान पर है। जबकि अभी रिलायंस जियो के मौजूद यूजर्स की संख्या 72 मिलियन यानि 7.2 करोड़ है। वहीं वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद इनके कुल यूजर्स की संख्या 39 करोड़ होगी। जो कि एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों के मौजूदा यूजर्स की संख्या से अधिक है।
इसे भी देखें: हुवावे पी10 का वीडियो आया सामने, ऐसा दिखेगा ये नया स्मार्टफोन
वोडाफोन द्वारा साल 2016 में 4जी सर्किल में नेटवर्क का विस्तार शुरू कर दिया गया था। वोडाफोन के अलावा एयरटेल के साथ भी 3जी नेटवर्क के लिए एरिक्सन का अनुबंध हुआ थाा। वहीं इस श्रेणी में नोकिया भी शामिल है। नोकिया ने हुआवई से 4जी एलटीई के विकास के लिए लगभग 3,650 करोड़ की डील की थी। जिसमें नोकिया 10 सर्किल को कवर करेगा इसमें कर्नाटक, केरल और दिल्ली शामिल है।
वोडाफोन इंडिया अपने सभी 17 सर्किल में पहले 4जी सर्विस को लॉन्च कर चुका है और अब कंपनी की योजना इस सर्किलों में 4जी का विस्तार करने की है। कंपनी का उद्देश्य इस साल मार्च तक देश के 2,400 शहरों में 4जी उपलब्ध कराना है।
इसे भी देखें: इसरो ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, एक नजर इसरो की अब तक की उपलब्धियों पर