
पेटीएम पर दी ग्रेट एप्पल सेल का आयोजन किया गया है जिसमें एप्पल प्रोडेक्ट आकर्षक डील में उपलब्ध हैं।
स्मार्टफोन कंपनियों और ईकॉमर्स साइट के साथ ही पेटीएम भी वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट कर रहा है। पेटीएम द्वारा तीन दिन की सेल का आयोजन किया गया है जिसमें उपभोक्ता आईफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस कई एप्पल प्रोडेक्ट को शानदार डील में खरीद सकते हैं। पेटीएम की The Great Apple Sale में उपभोक्ता मैकबुक पर 20,000 रुपए तक का कैशबैक और आईफोन 7 पर 10,000 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह सेल आज से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगी।
The Great Apple Sale में खरीदारी के बाद प्राप्त होने वाला कैशबैक प्रोडेक्ट उपलब्ध होने के बाद 24 घंटे के भीतर आपके पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा। कैशबैक की सुविधा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आप खरीदारी के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करना होगा। कैश आॅन डिलीवरी पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
इसे भी देखें: शाओमी वैलेंटाइंस डे सेल: मी एयर प्यूरीफायर 2 बंडल, मी सेल्फी स्टीक और कई प्रोडेक्ट पर मिल रही भारी छूट
एप्पल आईफोन 7: पेटीएम आईफोन 7 पर 10,000 रुपए का कैशबैक दे रहा है। वह भी इसके 256जीबी वेरियंट पर। कैशबैक के बाद इसके रोज गोल्ड वेरियंट की कीमत 80,000 रुपए से घटकर 72,100 रुपए हो जाएगी। आईफोन 7 128जीबी मॉडल पर 7,500 रुपए का कैशबैक उपलब्ध है।
एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस: आईफोन 6 16जीबी मॉडल का स्पेस ग्रे वेरियंट 39,999 रुपए से घटकर 30,500 रुपए में उपलब्ध है। वहीं आईफोन 6 प्लस 64जीबी गोल्ड वेरियंट 87,999 रुपए के बजाय 80,800 3पए में उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को ट्विटर पर किया वैलेंटाइन डे विश
एप्पल आईपैड: आईपैड पर भी 9,000 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। एप्पल आईपैड प्रो 12.9-इंंच 32जीबी वाईफाई मॉडल की कीमत 65,990 रुपए है। जिसे डिस्काउंट के बाद 64,899 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं आईपैड मिनी 2 32जीबी वाईफाई मॉडल 21,800 रुपए में उपलब्ध है।
एप्पल मैकबुक: आईपैड की तरह ही एप्पल मैकबुक पर भी 20,000 रुपए तक कैशबैक आॅफर उपलब्ध है। एप्पल मैकबुक प्रो कोर आई7, 16जीबी रैम, 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 150,890 रुपए में उपलब्ध है। वहीं एप्पल मैकबुक प्रो कोर आई5, 4जीबी रैम और मैक ओएस एक्स लाइन ओएक्स को भी इस सेल में 55,500 रुपए में खरीद सकते हैं।
इसे भी देखें: इंटेक्स ने पेश किए पावर और स्टाइल से लैस दो नए फीचर फोन