Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

वैलेंटाइंस डे आॅफर्स: एप्पल, शाओमी और सैमसंग के अलावा जानें अन्य डील और आॅफर्स के बारे में

$
0
0
apple-iphone-6-plus-hands-on (6)

वैलेंटाइंस डे पर लगभग सभी टेक कंपनियों द्वारा डिवाइस व एक्सेसरीज पर खास डिस्काउंट और आॅफर्स पेश किए गए हैं। जिनके बाद आप अपने वैलेंटाइन को तोहफे के रूप में यह डिवाइस दे सकते हैं। जहां अभी तक सैमसंग और एप्पल द्वारा डिवाइस पर डिस्काउंट दिया गया है। वहीं मोटोरोला ने भी वैलेंटाइंस डे कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन में मोटो उन लकी कपल्स को पीवीआर गिफ्ट कार्ड देगी जो मोटो के स्मार्टफोन को खरीदेंगे। इनके अलावा और भी स्मार्टफोन कंंपनियां हैं जो वैलेंटाइन डे पर आॅफर्स मुहैया करा रही हैं। आइए जानते हैं वैलेंटाइंस के मौके पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट व आॅफर्स के बारे में।

शाओमी का वैलेंटाइंस डे डिस्काउंट
शाओमी द्वारा वैलेंटाइंस डे सेल का आयोजन किया गया है जो कि आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। इस सेल में शुरूआती 1,000 उपभोक्ताओं को खरीदारी पर मी कीचैन मुफ्त उपलब्ध होगी। वैलेंटाइंस डे सेल में मी एयर प्यूरीफायर 2 फिल्टर के साथ उपलब्ध है। इसकी खरीदारी पर 200 रुपए का वैलेंटाइंस डे डिस्काउंट देगी। जिसके बाद यह 12,298 रुपए में उपलब्ध होगा। शाओमी का 20000एमएएच मी पावर बैंक 1,699 रुपए और मी बैंड 799 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य डिस्काउंट आॅफर में मी ब्लूटूथ स्पीकर 1,999 रुपए, मी सेल्फी स्टीक 699 रुपए और मी वीआर प्ले 999 रुपए में उपलब्ध होंगे।

इसे भी देखें: रिलायंस जियो ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को ट्विटर पर किया वैलेंटाइन डे विश

लेईको का वैलेंटाइंस डे आॅफर
लेईको ने भी अपनी आॅफिशियल साइट लेमॉल पर वैलेंटाइंस डे आॅफर शुरू किया है। इस आॅफर में Super3 X55 Ultra HD ecoTV की क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 4,000 रुपए का ​कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता 1,500 रुपए का कूपन भी प्राप्त कर सकते हैं जो कि वेबसाइट पर 15 फरवरी तक मान्य होगा। Super3 X55 Ultra HD ecoTV की कीमत 59,790 रुपए है।

मोटोरोला का वैलेंटाइंस डे आॅफर
वैलेंटाइन वीक को देखते हुए मोटोरोला मे #MoveOnToMoto कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन में मोटो उन लकी कपल्स को पीवीआर गिफ्ट कार्ड देगी जो मोटो के स्मार्टफोन को खरीदेंगे। उपभोक्ता इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मोटो के स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन या रीटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन खरीदने के बाद उपभोक्ता को मोटो के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इनवॉयस कॉपी को भेजना होगा। यह ऑफर Moto Z, Moto Z Play, Moto MODs, Moto M, Moto G4 play, Moto E3 Power और Moto X Force स्मार्टफोन की खरीददारी पर उपलब्ध है।

इसे भी देखें: मोटो का वैलेंटाइन्स डे ऑफर: मोटो एम, मोटो जेड और अन्य स्मार्टफोन पर मिल रहा ये शानदार ऑफर

सैमसंग का वैलेंटाइंस डे आॅफर
सैमसंग अपने कुछ चुनिन्दा प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर और डील्स दे रही है। इस डील में सैमसंग अपने गैलेक्सी A9 प्रो, गैलेक्सी A7-2016, गैलेक्सी A5-2016, गैलेक्सी J7 प्राइम, गैलेक्सी J5 प्राइम, गैलेक्सी On Nxt, गैलेक्सी On8 और गियर फिट 2 पर शानदार ऑफर दे रहा है।

एप्पल डिवाइस पर वैलेंटाइंस डे आॅफर
एप्पल के आईफोन 5एस की खरीदारी पर 6,000 रुपए का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। किंतु इसके लिए जरूरी है कि आपके द्वारा की गई खरीदारी के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग किया गया हो। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 (16जीबी) मॉडल 27,990 रुपए में उपलब्ध है। जिस पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा यह एक्सचेंज आॅफर में भी उपलब्ध है। आप अपने पुराने फोन पर 20,000 रुपए तक का​ एक्सचेंज आॅफर प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी देखें: सैमसंग का वैलेंटाइन्स डे ऑफर: गैलेक्सी A9 प्रो, गैलेक्सी J7 प्राइम, गियर फिट 2 और अन्य पर मिल रही है शानदार डील्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles