Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एप्पल आईफोन 8 के केवल 5-इंच मॉडल में होगा वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट

$
0
0
apple-iphone8

एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल आईफोन 8 का 5-इंच वेरियंट ग्लास बैक और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।


एप्पल के आने वाले नए डिवाइस आईफोन 8 के बारे में अब तक कई जानकारियां व खुलासे सामने आ चुके हैं। आईफोन 8 भी एप्पल के अन्य डिवाइस की तरह इस साल सितंबर में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही इसके कुछ खसय फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। चर्चाओं के मुताबिक आईफोन 8 तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च होगा। जिनमें खास फीचर्स के तौर पर ग्लास बैक औ वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। वहीं अब नई रिपोर्ट के अनुसार वायरलैस ​चार्जिंग सपोर्ट केवल आईफोन 8 के 5-इंच मॉडल में उपलब्ध होगा।

जीएसएमअरीना के माध्यम से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार एप्पल 5-इंच मॉडल पर कार्य कर रहा है जिसमें वायरलैस चार्जिंग क्षमता उपलब्ध होगी। ताइवान के विश्वसनीय सूत्र जापानी ब्लॉग Macotacara की रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार ग्लास बैक और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट केवल 5-इंच मॉडल में ही उपलब्ध होगा।

इसे भी देखें: वैलेंटाइन्स डे आॅफर्स: यह डिवाइस हैं शानदार आॅफर्स व डिस्काउंट में उपलब्ध

कुछ समय पहले सामने आईफोन जानकारियों के अनुसार एप्पल आईफोन 8 तीन मॉडल 4.7-इंच, 5-इंच और 5.5-इंच में लॉन्च होगा और तीनों ही मॉडल में चायरलैस तकनीक उपलब्ध होगी। जो कि आईफोन 8, आईफोन 8एस और आईफोन 8 प्लस हो सकते हैं। किंतु नई जानकारी के अनुसार केवल 5-इंच मॉडल में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट का उपयोग किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले सामने आई केजीआई की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले आईफोन 8 और कंपनी ने तीनों नए आईफोन में वायरलैस चार्जिंस फीचर उपलब्ध होगा। लेकिन यह सुविधा प्रीमियम ओएलईडी डिवाइस पर उपलब्ध होगी। यह 3डी सेंसर पर कार्य करेगा। Ming Chi Kuo का कहना है कि वायरलैस चार्जिंग कंपोनेंट डिवाइस को भीतर से काफी गर्म कर देते हैं और ऐसे में नई graphite layer 3डी टच सेंसर को गर्म होने से बचाएगी। यह graphite sheet सेंसर फिल्म को आंतरिक तौर पर लेमिनेट कर गर्म होने से बचाती है। रिपोर्ट के अनुसार नए आईफोन में ग्लास केसिंग का उपयोग किया जाएगा जो कि एल्यूमीनियम की तुलना में आंतरिक तापमान को कम करती है।

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 8 के साथ ही आईफोन 7 और आईफोन 7एस में होगा वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट: रिपोर्ट

अन्य जानकारी के अनुसार फॉक्सकॉन ने आईफोन में वायरलेस सपोर्ट के लिए जरूरी कंपोनेंट बनाने भी शुरू कर दिए हैं। निक्की एशियन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8 में उपयोग होने वाली वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा सिर्फ प्रीमियम वेरिेएंट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles