खुदरा और प्रौद्योगिकी कंपनियों सहित भारतीय उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने आज वैश्विक व्यापार और ई-कामर्स जैसे मुद्दों पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख राबटरे एजेवेडो के साथ विचार विमर्श किया।
इस बारे में गोलमेज का आयोजन इंटरनेशनल चैंबर आफ कॉमर्स (आईसीसी) ने किया था। इसमें भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल और पेटीएम, गूगल तथा स्नैपडील जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: फ्री वाई-फाई के लिए पुणे में लगेगा गूगल स्टेशन
इस बैठक में ई-कामर्स क्षेत्र के लिए मानदंड, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नियमनों की वजह से कारोबार के समक्ष आने वाली दिक्कतों, सेवाओं में कारोबार को सुगम बनाने तथा वैश्विक व्यापार प्रणाली का भविष्य जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि विकसित देश डब्ल्यूटीओ से विश्व व्यापार संगठन में ई-कामर्स पर करार के लिए वार्ता शुरू करने को दबाव डाल रहे हैं।