Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

पेटीएम का क्यूआर कोड 35 लाख व्यापारियों तक पहुंचा

$
0
0
paytm-stock-image

पेटीएम ने बुधवार को कहा कि उसका क्यूआर कोड आधारित भुगतान समाधान अब 35 लाख से ज्यादा व्यापारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए सशक्त कर रहा है।


पेटीएम ने बुधवार को कहा कि उसका क्यूआर कोड आधारित भुगतान समाधान अब 35 लाख से ज्यादा व्यापारियों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए सशक्त कर रहा है। बड़े व्यवस्थित रिटेलर्स, अस्पताल, टोल्स, फूड कोर्ट से लेकर पड़ोसी दुकानों तक व्यापारियों की एक बड़ी श्रंखला में भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा इस समाधान का प्रयोग सक्रियता से किया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पेटीएम क्यूआर कोड आधारित भुगतानों में निवेश करने वाली पहली कंपनी थी और इसका अनोखा- स्कैन-टू-पे प्रयोक्ता प्रवाह पूरे देश में मोबाइल भुगतानों के साथ सर्वव्यापी बनता जा रहा है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा, ‘हमारा शून्य लागत क्यूआर कोड आधारित भुगतान प्रयोग करने वालों और व्यापारियों दोनों के लिए ही एक प्रकार से प्राथमिकता बन गया है। यह देखना मजेदार है कि एक बार हमारे व्यापारी और उपभोक्ता सहज डिजिटल भुगतान की ताकत का अनुभव कर लें, तो इससे उनके व्यवहार में तेज और स्थाई परिवर्तन आ जाता है।’

इसे भी देखें: गूगल ने गोवा शिक्षा बोर्ड से किया समझौता, स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल होगा इंटरनेट सुरक्षा विषय

पेटीएम ने मुफ्त में डिजिटल भुगतान स्वीकार करना आरंभ करने में देश के व्यापारियों की मदद करने के लिए कई उपक्रम शुरू किए हैं। इसने 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में अपना प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है- हिंदी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और पंजाबी, जिसकी वजह से छोटे शहरों से प्लेटफार्म के ट्रैफिक में 5 गुना की वृद्धि देखी गई है।

इसे भी देखें: HTC 10 evo भारत में लॉन्च, कीमत: 48,990 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसे भी देखें: डुअल कैमरा स्मार्टफोन के लिए मीडियाटेक ने पेश किया ऑक्टा-कोर प्रोसेसर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles