
शाओमी ने मीयूआई 7 के साथ दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 2 और रेडमी नोट 2 प्राइम को चाइना में लाॅन्च किया है। जहां कंपनी का पिछला यूजर इंटरफेस मीयूआई 6 एंडराॅयड किटकैट तक ही सीमित था वहीं मीयूआई 7 एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम लाॅलीपाॅप को सपोर्ट करता है।
मीयूआई 7 इंटरफेस में उपभोक्ताओं को कई खास फीचर्स मिलेंगे। इसमें नए थीम और यूनिक रोमिंग एप्लिकेशन के अलावा फोटो में फेशियल रिकॉग्निशन सपोर्ट की सुविधा दी गई है।
मीयूआई 7 में फेस रिकॉग्निशन सबसे खास फीचर है जिसके द्वारा उपभोक्ता फोन की गैलेरी में जाकर इमेज में बदलाव कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके फोन में सेव आपके पैट के फोटो जिन्हें आप एक साथ रखना चाहते हैं वह इस एप के द्वारा आॅटोमैटिकली एक फोल्डर में सेव हो जाएंगे।
मीयूआई 7 में नया बेबीफोटो एप भी उपलब्ध हैं बच्चे के फोटो को फेमिली के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं इसमें किड्समोड भी है। इसके माध्यम से आप अपने फोन और एप्लिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं कि अपका बच्चा आपके स्मार्टफोन में क्या देखेगा और क्या नहीं।
नए मीयूआई7 में थीम्स को भी पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर किए गए हैं। इसमें अब थीम को मेल और फीमेल के अनुसार सेट कर सकते हैं। इसमें थीम को कपड़ों के रंग के अनुसार भी सेट कर सकते हैं।
कंपनी ने मी रोमिंग एप को भी इसके साथ पेश किया है। जहां आप देश से बाहर जाने से पहले इसी एप्लिकेशन के माध्यम से आप रोमिंग के लिए डाटा पैक का चुनाव कर सकते हैं। अर्थात विदेश जाने से पहले आपको सिम बदलने की आवश्यकता अब नहीं होगी।
मीयूआई 7 में नए फीचर के रूप में आप वीडियो काॅन्टेक्ट फीचर का भी उपयोग किया जा सकता है। जब आप उस व्यक्ति को काॅल करेंगे या उसका काॅल आएगा तो रिंगटोन के बजाए वीडियो प्ले होगा।