Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

2 सितंबर को लॉन्च होगा हुआवई मेट 7एस, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
huawei mate 7s

हुआवई जल्द ही दो इवेंट करने वाला है जिसमें कंपनी दो अलग—अलग स्मार्टफोन का प्रदर्शन कर सकती है। खबरों के मुताबिक एक इवेंट 20 अगस्त को आईएफए के दौरान हो सकता है जबकि दूसरा 2 सितंबर को हो सकता है।

कंपनी 20 अगस्त को आॅनर 7आई फलेवर लाॅन्च कर सकती हैै। वहीं उम्मीद है कि 2 सितंबर को होने वाले इवेंट में मेट सीरीज में नया डिवाइस मेट 7एस को प्रदर्शित कर सकती है। फिलहाल कंपनी द्वारा लाॅन्च या डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई हैै।

जीएसडाॅम पर प्रकाशित खबर के अनुसार हुआवई मेट 7एस पिछले साल लाॅन्च हुए मैट 7 से अधिक पावरफुल डिवाइस हो सकता हैै। मेट 7एस में भी मैटेलिक डिजाइन के साथ यूनीबाॅडी होगी और फोन में 4.7—इंच का डिसप्ले फुल एचडी हो सकता है।

उम्मीद है कि यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1.1 लाॅलिपाॅप पर आधारित होगा तथा आॅक्टाकोर कीरीन प्रोसेसर का उपयोग होगा। वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3 जीबी रैम हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल एलईडी फ्लैश और सोनी सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद हैै। साथ ही अन्य खबरों के अनुसार मैट 7एस की बाॅडी कर्व हो सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles