Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

असूस जेनफोन 3एस मैक्स (ZC521TL) को टक्कर देंगे लेनोवो पी2 और शाओमी रेडमी नोट 4, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में अंतर

$
0
0
zenfone 3s max comparo

असूस जेनफोन 3एस मैक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर लेनोवो पी2 और शाओमी रेडमी नोट 4 इसके प्रतियोगी हो सकते हैं।


असूस ने अपनी मैक्स सीरीज में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए आज भारतीय बाजार में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स (ZC521TL) को लॉन्च किया है। इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है और यह एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश किया गया है। जेनफोन 3एस मैक्स को बड़ी बैटरी और कीमत के आधार पर लेनोवो पी2 और शाओमी रेडमी नोट 4 से टक्कर मिल सकती है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी गई है जो कि बेहतर बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में अंतर।

कीमत और उपलब्धता: जेनफोन 3एस मैक्स (ZC521TL) की कीमत 14,99 रुपए है और यह आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध है। लेनोवो पी2 के 3जीबी रैम वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए और 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं रेडमी नोट 4 दो वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी वाला वेरियंट 12,999 रुपए में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध है।

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ ऑनलाइन हुआ लीक

डिजाइन: तीनों ही स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी दी गई है और इनका टॉप पैनल में 2.5डी कर्व्ड ग्लास मौजूद है। इनमें बायोमेट्रिक आॅथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। जेनफोन 3एस मैक्स और लेनोवो पी2 में डिसप्ले में नीचे की ओर सेंसर स्थित है। जबकि रेडमी नोट 4 में बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल के बिल्कुल नीचे सेंसर मौजूद है। लेनोवो पी2 में फिंगरप्रिंट सेंसर जेस्चर कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है।

डिसप्ले: जेनफोन 3एस मैक्स में 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले है। जबकि इसकी तुलना में लेनोवो पी2 और रेडमी नोट 4 दोनों में ही 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। जो कि जेनफोन 3एस मैक्स से बड़ा है।

चिपसेट, रैम और स्टोरेज: जेनफोन 3एस मैक्स में 1.5गीगाहर्ट्ज 64-बिट मीडियाटेक MT6750 आॅक्टाकोर चिपसेट दिया गया है। रेडमी नोट 4 और लेनोवो पी2 दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के 64-बिट स्नैपड्रैगन 625 आॅक्टाकोर चिपसेट पर कार्य करते हैं। जेनफोन 3एस मैक्स में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं लेनोवो पी2 3जीबी और 4जीबी दो रैम वेरियंट में उपलब्ध है। रेडमी नोट 4 में भी 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी रैम के साथ 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज आॅप्शन उपलब्ध हैं।

इसे भी देखें: प्रीपेड यूजर्स को मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए देना होगा आईडी प्रूफ

कैमरा: इन तीनों स्मार्टफोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जेनफोन 3एस मैक्स में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। जबकि रेडमी नोट 4 और लेनोवो पी2 में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी, ओएस और यूजर इंटरफेस: तीनों स्मार्टफोन में डुअल सिम हाइब्रिड स्लॉड, 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। लेनोवो पी2 में एनएफसी आॅप्शन भी उपलब्ध है। जेनफोन 3एस मैक्स एंडरॉयड 7.0 नुगट के साथ असूस जेनयूआई पर कार्य करता है। रेडमी नोट 4 में एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो सहित मीयूआई 8 पर आधारित है और इसे जल्द ही एंडरॉयड नुगट अपडेट प्राप्त होगा।

बैटरी: जेनफोन 3एस मैक्स में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं लेनोवो पी2 में 5,100एमएएच और रेडमी नोट 4 में 4,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। लेनोवो पी2 और रेडमी नोट 4 में फास्ट चार्जिंग क्षमता फीचर दिया गया है। जो कि जेनफोन 3एस मैक्स में नदारद है।

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा 4.0, एक्वा क्रिस्टल, एक्वा सुप्रीम+ 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, शुरूआती कीमत 4,199 रुपए

बैटरी टेस्ट: हमने तीनों स्मार्टफोन की बैटरी को टेस्ट करने के लिए पहले पूरी बैटरी समाप्त की और फिर इन्हें 100 प्रतिशत तक चार्ज किया। इसके बाद बैटरी टेस्ट की और इसके लिए लिए वेब पेज, फोटो, टेक्स्ट और वीडियो प्लेबैक आदि का उपयोग किया। दो घंटे के बाद जेनफोन 3एस मैक्स में अधिकतम 80 प्रतिशत डाउन हुई। रेडमी नोट 4 में 79 प्रतिशत और लेनोवो पी2 में 84 प्रतिशत बैटरी डाउन हुई।

तीनों स्मार्टफोन में तुलना के बाद असूस द्वारा जेनफोन 3एस मैक्स में उपयोग किया गया एचडी डिसप्ले निराशाजनक है। वहीं लेनोवो पी2 की कीमत थोड़ी ज्यादा है जबकि रेडमी नोट 4 10,000 रुपए की बजट श्रेणी में उपलब्ध है किंतु इसमें 1,000एमएएच कम बैटरी है। उपभोक्ता अपने उपयोग व बजट के अनुसार इनमें से किसी का चयन कर सकते हैं।

इसे भी देखें: 5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ जियोनी एफ106 स्मार्टफोन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles