
बैंचमार्क वेबसाइट पर असूस जेनफोन 4 के स्पेसिफिकेशन लिस्ट हुए हैं जिसके अनुसार इसमें स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 6जीबी रैम उपलब्ध हो सकती है।
इस साल हुए सीईएस 2017 में उम्मीद थी कि असूस अपना नया स्मार्टफोन जेनफोन 4 प्रदर्शित कर सकती है। किंतु कंपनी ने इस इवेंट में जेनफोन एआर और जेनफोन 3 जूम का प्रर्दशन किया। किंतु अब खबर है कि कंपनी मई महीने में फ्लैगशिप स्मार्टफोन जेनफोन 4 को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की जानकारी बैंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट हुई है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी शामिल है।
एंडरॉयड सोल पर दी गई जानकारी के अनुसार GFXBench वेबसाइट पर असूस जेनफोन 4 के स्पेसिफिकेशन लिस्ट हुए हैं। जिनके अनुसार उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले हो सकता है। जिसका स्कीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश हो सकता है। वहीं जेनफोन 4 में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड नुगट पर पेश हो सकता है।
इसे भी देखें: ओप्पो F1s स्मार्टफोन का ये नए वैरिएंट फ्लिप्कार्ट पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध, 10 फरवरी से होगा उपलब्ध
गौरतलब है कि असूस द्वारा साल 2014 में जेनफोन 4 को लॉन्च किया गया था। किंतु नया जेनफोन 4 पिछले स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग होगा। पिछले जेनफोन 4 में 4-इंच का डिसप्ले, 1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी, 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 1,200एमएच की बैटरी दी गई थी। इसकी कीमत 4,999 रुपए थी।
वहीं आज असूस ने भारतीय बाजार में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ जेनफोन 3एस मैक्स को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। इसमें 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले, मीडियाटेक एमटीके6750 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। बड़ी बैटरी और कीमत के आधार पर भारतीय बाजार में असूस जेनफोन 3एस मैक्स को लेनोवो पी2 और शाओमी रेडमी नोट 4 से टक्कर मिल सकती है।
इसे भी देखें: असूस जेनफोन 3एस मैक्स भारत में लॉन्च, कीमत: 14,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स