Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

रिलायंस जियो को लेकर इस नई रिपोर्ट से सामने आये ये डाटा

$
0
0
reliance-jio-myjio-app

एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया सेलुलर हैं काफी पीछे।


अपने लॉन्च के महज़ 6 महीनों में ही, रिलायंस जियो की सबसे सस्ती 4G सेवा ने मोबाइल डाटा ट्रैफिक के मामले में मार्किट शेयर पर मानो कब्ज़ा सा कर लिया है। अपने Rs. 149 से भी कम के डाटा प्लांस के चलते और लगभग 72 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ जियो ने भारत में 94 फीसदी मोबाइल डाटा ट्रैफिक शेयर पर अपना कब्ज़ा जामा लिया है। और इस बड़े से आंकड़े के चलते जियो ने अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल, वोडाफ़ोन और आईडिया को काफी पीछे कर दिया है, इनके महज़ 2 फीसदी ही मार्किट शेयर हैं। क्रेडिट सुइसे की रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आये हैं।

इसे भी देखें: डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं ये 5 स्मार्टफोन

रिलायंस जियो ने सितम्बर 2016 में अपनी 4G सेवा देश में पेश की थी, और महज़ 83 दिनों में ही जियो को लगभग 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स मिल गए थे। ये रिपोर्ट कहती है कि भारत के 30 शहरों में 2G, 3G और 4G कवरेज है जिसमें से जियो सबसे आगे हैं। हालाँकि अन्य ऑपरेटर्स के पास भी लगभग 30 फीसदी तक की कवरेज है। इसके अलावा जियो के 4G सिग्नल लगभग उस पूरे 70 फीसदी एरिया में उपस्थित है जो बाकी बचा है। इसके अलावा इस रिपोर्ट से ये भी सामने आया है ये कवरेज मुख्य रूप से शहरी इलाकों में ही है।

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्वे में एक टूल के माध्यम से ये पता लगाया गया है कि किन किन जगहों में सिग्नल काफी स्ट्रोंग है, और ये डाटा ऑपरेटर वाइज है। इसके अलावा आपको बता दें कि जियो के वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री डाटा, वॉयस कॉल्स, और मैसेज मिले जिसके कारण जियो के नेटवर्क कुछ स्लो हो गया था।

इसे भी देखें: फिटबिट अब स्मार्टवॉच क्षेत्र में रखेगा कदम

इसके अलावा अक्टूबर में आई एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो डाटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया के सबसे आगे था। इस सर्विस को 16,000TB प्रति दिन के हिसाब से डाटा ट्रैफिक मिला। अगर इसे चीन से तुलना करें तो महज़ 12,000TB और वोडाफ़ोन ग्लोबल से तुलना करें तो महज़ 6,000TB डाटा प्रति दिन ही है। इसके अलावा भारत की सबसे टेलीकॉम कंपनी 2,000TB डाटा ट्रैफिक के साथ आती है।

अपने नेटवर्क पर इतने जबरदस्त ट्रैफिक के बाद भी जियो शानदार 4G सेवा प्रदान करने में सक्षम नहीं रहा है। ये रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईडिया और एयरटेल अच्छे आंकड़ों के साथ यहाँ जियो से आगे रहे।

ये बात भी यहाँ देखने वाली है कि अपने वेलकम ऑफर के समाप्त होते ही रिलायंस जियो ने इस ऑफर में कुछ बदलाव करके इसे एक नए ऑफर के तहत यानी इसे एक नया नाम हैप्पी न्यू ऑफर देकर फिर से पेश कर दिया। अब सब कुछ ठीक चल रहा था कि रिलायंस जियो को अपने प्रतिद्वंदियों से कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं झेलनी पड़ रही हैं. और TRAI भी अब सामने आ रहा है।

इसे भी देखें: Union Budget 2017: भारत में स्मार्टफोन की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles