Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एसुस आरओजी ने 94,990 रुपये में नया गेमिंग लैपटॉप उतारा

$
0
0
ASUS ROG gaming laptops CES 2017

रिपब्लिक ऑफ गेमर (आरओजी) सीरीज के तहत ताइवान इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एसुस ने गुरुवार को नया गेमिंग लैपटॉप आरओजी स्ट्रिक्स जीएल553 लांच किया, जिसकी शुरुआती कीमत 94,990 रुपये रखी गई है।


रिपब्लिक ऑफ गेमर (आरओजी) सीरीज के तहत ताइवान इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एसुस ने गुरुवार को नया गेमिंग लैपटॉप आरओजी स्ट्रिक्स जीएल553 लांच किया, जिसकी शुरुआती कीमत 94,990 रुपये रखी गई है।

जीएल553 की स्क्रीन 15.6 इंच की है और इसका कीबोर्ड गेमिग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें एसुर ऑरा के साथ चार अलग-अलग जगमगाने वाले क्षेत्र हैं, जो अंधेरे में गेमिंग का अनुभव लेने के लिए बनाया गया है।

इसे भी देखें: HTC U अल्ट्रा, U प्ले स्मार्टफ़ोन भारत में आने वाले 6-8 हफ़्तों में किये जायेंगे पेश

एसुस इंडिया के रीजनल हेड (दक्षिण एशिया) और सिस्टम बिजनेस ग्रुप के राष्ट्र प्रबंधक पीटर चांग ने एक बयान में कहा, “यह उत्पाद युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो सामान्य से लेकर भारी गेमिंग के साथ मनोरंजन के लिए इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सुनिश्चित करने के हमने इसमें शक्तिशाली हार्डवेयर का एक बेहद पोर्टेबल डिवाइस में प्रयोग किया है जो बैटरी भी कम खपत करती है।”

इसे भी देखें: Union Budget 2017: भारत में स्मार्टफोन की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी

जीएल553 में शक्तिशाली गेमिंग प्रदर्शन के लिए 7वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगाया गया है जिसके साथ नवीनतम ‘पास्कल’ पीढी का एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050टीआई/1050 ग्राफिक काड4 लगा है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles