Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें कैसे स्मार्टफोन से करें एसएससी और आईएएस की तैयारी

$
0
0
net-neutrality-report

एसएससी और आईएएस के इम्तहान की तैयारी के लिए बेहद मेहनत करनी होती है और इसके लिए तो हजारों रुपए कोचिंग और किताबों में खर्च करने होते हैं। परंतु अब ऐसा नहीं है। यदि आप तैयारी का स्मार्ट तरीका अपनाएं तो आप बहुत सारे खर्चे बचा सकते हैं।

इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में ‘जीके फोर एसएससी और आईबीपीएस एंड आईएएस इक्जाम’ एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं जिसका निमार्ण आॅनलाइन तैयारी डाॅट काॅम द्वारा किया गया है।

यह एप्लिकेशन बेहद ही उपयोगी है और इसमें भरपूर कंटेंट उपलब्ध है। एप्लिकेशन में एसएससी, आईएएस और बैंकिंग के लिए काफी कुुछ दिया गया है। इसमें आपको मोक टेस्ट, ईबुक और क्वेशचन बैंक तक मुहैया कराया गया है। मोक टेस्ट में कई तरह के प्रश्नपत्र हैं जिनका आपको उत्तर देना है। इसके लिए समय निर्धारित होगा और आपको अंक भी दिए जाएंगे। यह एप्लिकेशन एक कोचिंग सेंटर की तरह तैयारी कराता है।

online tyari

जैसे ही किसी टेस्ट के लिए आप टच करते हैं पूरा प्रश्नपत्र डाउनलोड होता है और एक-एक कर आपको सभी का जवाब देना है। इसी तरह इसमें ईबुक और क्वेशचन बैंक को भी डाउनलोड किया जा सकता है। यह आपके किए गए कार्यों का पूरा रिकाॅर्ड भी रखता है।

एप्लिकेशन में प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में उपलब्ध हैं आप अपनी सुविधा अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं। करेंट अफेयर्स और जानकारियों को यह डेली अपडेट भी करता है।

एप्लिकेशन उपयोग में अच्छा है लेकिन कमी यह कही जा सकती है कि मुफ्त संस्करण में कंटेंट थोड़े कम हैं। ज्यादा तैयारी के लिए कंटेंट खरीदने होंगे। हालांकि एप्लिकेशन की चार्ज बेहद ही कम हैं। 20 रुपए और 35 रुपए के शुल्क में आप ईबुक क्वेशचन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी, आईएएस और बैंकिंग के अलावा कैट, एनडीए और सीटेट सहित कई महत्वपूर्ण इम्तहान के लिए मैटेरियल दिए गए हैं। आॅनलाइन तैयारी डाॅट काॅम के इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles