
भीम एप के लिए अभी आईओएस यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
देश में सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है। पिछले महीनों में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के उपयोग में वृद्धि् हुई है। इसमें यूपीआई एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म में से एक है जिसके माध्यम से उपभोक्ता विभिन्न बैंकों में आसानी से ऑलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। जबकि सभी बैंको द्वारा उनका यूपीआई एप लॉन्च किया जा चुका है ऐसे में सरकार ने पिछले हफ्ते कॉमन यूपीआई एप को लॉन्च किया, जिसे भीम नाम यानि भारत इंटरफेस फॉर मनी दिया गया है। फिलहाल भीम एप एंडरॉयड स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है किंतु आईओएस यूजर्स को इस एप के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
इस महीने की शुरुआत में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने जानकारी दी थी कि भीम एक आने वाले 10 दिनों में आईओएस यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक आईओएस यूजर्स के लिए इसे पेश नहीं किया गया है। वहीं, बीजीआर इंडिया ने इस मामले में अमिताभ कांत से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए इसे पेश कर दिया जाएगाा। वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टेक्निकल टीम भीम एप के आईओएस वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही कुछ टेक्निकल कमियों को दूर कर इसे पेश कर दिया जाएगा। अमिताभ कांत की बातों से कहा जा सकता है कि आईओएस यूजर्स को भीम एप को लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
इसे भी देखें: शाओमी मी नोट 2 ब्लू कोरल रंग वेरियंट में होगा उपलब्ध
वहीं भीम एप के प्रति एंडरॉयड उपभोक्ताओं में बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया देखी गई। गूगल प्ले स्टोर पर 20 दिन में भीम एप को 1.1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर यह एप चार्ट में पहले स्थान पर है। हालांकि शुरूआत में इस एप को लेकर लोगों को लॉगइन और ऑथेंटिकेशन में समस्या हुई जिसे बाद में ठीक कर दिया गया।
भीम एप एक साधारण यूपीआई एप है जिसका उद्देश्य एक ही जगह से आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराना हैं यह एप उपयोग में बेहद ही आसान है। एंडरॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप का आकार केवल 2एमबी है जिसके लिए आपको स्मार्टफोन में अधिक स्टोरेज की आवश्यकता नहीं है। एप को उपयोग करने के लिए शुरूआत में उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 4 अंको को पासकोड सेट करना है और फिर अपने बैंक का चयन करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पेटीएम मोबाइल वॉलेट की तरह ही स्कैन और क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करने की भी सुविधा उपलब्ध है।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को जल्द ही मिल सकता है एंड्राइड नौगट अपडेट
यह एप काफी आसान है और एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका रजिस्टर्ड नंबर यूपीआई एड्रेस बन जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका नंबर 9820098200 है तो आपका यूपीआई एड्रेस 9820098200@upi होगा। आप चाहें तो अपना यूपीआई एड्रेस कस्टमाइज कर सकते हैं।
हालांकि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंडरॉयड उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है। किंतु आईओएस यूजर्स की भी संख्या कम नहीं है। ऐसे में कैशलेस अर्थव्यवस्था में आईओएस यूजर्स के लिए सुविधाएं मुहैया कराना आवश्यक है। इसके अलावा सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में भी फीचर फोन के लिए यूएसएसडी आधारित प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया।
इसे भी देखें: महज कुछ ही मिनट में सेल आउट हुआ शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन
वहीं खास बात है कि सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए आधार इनेबल पेमेंट एप भी पेश किया गया। जिसमें केवल बायोमेट्रिक आॅथेंटिकेान की मदद से पेमेंट स्वीकार की जा सकती है। इसके लिए किसी प्रकार के कार्ड या मोबाइल फोन की आवश्यकता नहीं है।