
गैलेक्सी नोट 7 की असफलता से मोबाइल खंड में हुए नुकसान के बावजूद साल 2016 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का संचालन मुनाफा इसके पिछले साल के मुकाबले 10.7 फीसदी बढ़कर 29,200 अरब वॉन (25 अरब डॉलर) रहा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सैमसंग का 2016 की चौथी तिमाही में संचालन मुनाफा 9,200 अरब वॉन (7 अरब डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 50.11 फीसदी की वृद्धि है। इस वृद्धि में कंपनी के सेमीकंडक्टर कारोबार का सबसे अहम योगदान है।
इसमें कहा गया है कि यह जुलाई-सितंबर की तिमाही में हुए मुनाफे (परिचालन) से 77.34 फीसदी अधिक है। उस तिमाही में भी सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के फटने की घटनाएं हुई, जिसके बाद कंपनी को इसे रिकॉल करना पड़ा था। इस असफलता के कारण कंपनी को 6,100 वॉन (5 अरब डॉलर) का संचालन नुकसान झेलना पड़ा।
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज और एस7 में जल्द मिलेगा एंडरॉयड 7.0 नूगट अपडेट, सैमसंग पे भी हो सकता है पेश
दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने साल 2016 में 22,730 अरब वॉन (19 अरब डॉलर) का मुनाफा कमाया, जो कि साल 2015 के मुनाफे से 19.2 फीसदी अधिक है।
इसे भी देखें: 4जी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ इंटेक्स क्लाउड क्यू11 , जानें कीमत
अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी की कुल आय 7,090 अरब वॉन (6 अरब डॉलर) रही, जो सालाना आधार पर 120.19 फीसदी अधिक है और 2016 की तीसरी तिमाही की तुलना में 56.51 फीसदी अधिक है।
सैमसंग ने एक बयान में कहा, “चौथी तिमाही के नतीजे मुख्य रूप से कंपोनेंट कारोबार, खासतौर से मेमोरी कारोबार और डिस्प्ले खंड से प्रेरित रहे।” कंपनी ने कोरियाई मुद्रा वॉन के खिलाफ डॉलर की मजबूती का नतीजों पर सकारात्मक असर बताया। सैमसंग ने बताया कि चौथी तिमाही में बिक्री में सालाना आधार पर 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 53,300 अरब वॉन रही।
इसे भी देखें: सफ़ेद रंग में लॉन्च नहीं किया जाएगा नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन: HMD ग्लोबल