Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अब गुड़गांव में भी ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’

$
0
0
parents

बिचौलिये को पृथक करके फ्लैट मालिकों और किराएदारों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले प्रॉपर्टी सर्च पोर्टल "नोब्रोकर डॉट कॉम" ने मंगलवार को गुड़गांव के हलचल भरे रियल एस्टेट बाजार में अपने लांच की घोषणा की।


बिचौलिये को पृथक करके फ्लैट मालिकों और किराएदारों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले प्रॉपर्टी सर्च पोर्टल “नोब्रोकर डॉट कॉम” ने मंगलवार को गुड़गांव के हलचल भरे रियल एस्टेट बाजार में अपने लांच की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ एक अलग और विस्तृत बिजनस मॉडल और अभिनव तकनीक से समर्थित है, जो गुड़गांव में रियल एस्टेट में किराए पर प्रॉपर्टी लेने के तरीके में क्रांतिकारी परिवर्तन करने के लिये बिल्कुल तैयार है।

इसमें बताया गया कि गुड़गांव में एक साल में 400 करोड़ रुपए की दलाली का भुगतान किया जाता है। ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ इस दलाली को खत्म करने और इस पूरी बचत को वापस ग्राहक की जेब में डालने की योजना बना रहा है। इसके प्रचार हेतु कंपनी ने अभियान चलाया है और 5-6 ज्यादा भीड़-भाड़ वाले मॉल्स में लुक वॉकर्स लगाया है।

कंपनी का कहना है कि ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ पहले ही बंगलुरु, मुंबई, चेननई और पुणे में अपने ग्राहकों को हर साल 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की दलाली की बचत करने में मदद कर चुका है। इस का मुख्य ध्यान दलाली-मुक्त इकोसिस्टम को मजबूत करना और भारत के सभी बड़े शहरों में खुद को विस्तारित करने पर है।

संपत्ति के मालिक 0-8107-555-666 पर मिस कॉल देकर या वॉट्सएप संदेश छोड़कर ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ पर मुफ्त में अपनी संपत्ति को सूचीबद्ध करा सकते है। किराएदारों के लिये, ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ में सत्यापित मालिक की लिस्टिंग सबसे बड़ी इन्वेंट्री है, वह भी व्यापक जानकारी के साथ जिससे एक संपत्ति को शॉर्टलिस्ट करना आसान हो जाता है। कंपनी होम डिलिवरी के साथ किराए पर लेने के अनुबंध का निर्माण और पंजीकरण करने में मदद भी प्रदान करती है।

‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक अमित अग्रवाल ने बताया, “गुड़गांव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण रियलिटी बाजार है, खासतौर इसलिये क्योंकि यह एनसीआर क्षेत्र का भाग है। यह शहर वर्तमान में मल्टीनेशनल कंपनियों, संपन्न सेवाओं और उत्पादन क्षेत्र की उपस्थिति से सीमित त्वरित प्रगति का हब है। अच्छी नौकरियों के लिये प्रवासियों और एनआरआई के आगमन ने यहां अचल संपत्तियों को तेजी से बढ़ा दिया है।”

‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ के सीटीओ और सह-संस्थापक अखिल गुप्ता समझाते हैं, “घर खोजने के काम को पुन: पारिभाषित करने के लिये हमारी सबसे नवीन नवाचारों में से एक ‘लाइफ स्कोर’ रहा है। लाइफ स्कोर सुविधा में, उस शहर में रहने वाला संबंधित ग्राहक अपने घर से कार्यस्थल तक पहुंचने में उन्हें लगने वाले समय के आधार पर घर किराए पर लेने का निर्णय ले सकता है। फूडी इंडेक्स और लाइफस्टाइल स्कोर प्रदान करने के अलावा, यह प्लेटफार्म व्यस्त समय और खाली समय के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर काफी जरूरी कम्यूट स्कोर भी प्रदान करेगा।”

‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ आपको केवल बचत करने में ही मदद नहीं करता है, बल्कि यह आपको कमाने में भी मदद करता है! ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ के मोबाइल एप में एक अनोखी ‘क्लिक एंड अर्न’ फीचर है। ग्राहक द्वारा ‘नोब्रोकर डॉट कॉम’ पर सूचीबद्ध की जाने वाली प्रत्येक संपत्ति पर वे 100 रुपये जीत सकते हैं। आपको ‘टू-लेट’ बोर्ड की पिक्च र लेनी है और एप के माध्यम से उसे अपलोड कर देना है।

नोब्रोकर अब तक 15 लाख ग्राहकों को सेवाएं दे चुका है। नोब्रोकर अब हर महीने 1 लाख से ज्यादा नए पंजीकृत ग्राहकों को जोड़ रहा है और हर महीने 5 लाख ग्राहकों को जोड़ रहा है, जिससे प्रति माह 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की दलाली की बचत हो रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles