Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

आईबॉल स्लाइड निम्बल 4G टैबलेट 4G सपोर्ट के साथ पेश, कीमत Rs. 9,999

$
0
0
iball-Edu-Slide

एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले आईबॉल स्लाइड निम्बल 4G टैबलेट में आपको 5-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।


आईबॉल ने भारत में अपना नया 4G टैबलेट पेश किया है। इस नए टैबलेट को आईबॉल स्लाइड निम्बल 4G नाम दिया गया है। इसे भारत में Rs. 9,999 में पेश किया गया है। ये 4G सपोर्ट करने वाला टैबलेट है। बता दें कि इसे आप रोज गोल्ड रंग में ले सकते हैं।

इसे भी देखें: MWC 2017: लॉन्च से पहले ही लीक हुई LG G6 स्मार्टफोन की तसवीरें

अगर स्पेक्स की बात करें तो आईबॉल स्लाइड निम्बल 4G टैबलेट में 8-इंच की 1280x800p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम दी गई है। टैबलेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस टैबलेट में आपको 5-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS हैं।

इस डिवाइस में आपको पहले से ही कुछ गेम्स प्रीलोडेड मिल रहे हैं जैसे: एस्फाल्ट निट्रो, डेंजर डैश और स्पाइडर-मैन अल्टीमेट पॉवर, इसके साथ साथ इसमें आपको फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स भी प्री-लोडेड मिल रहे हैं। इसके अलावा डिवाइस 21 भारतीय भाषाओँ के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

इसे भी देखें: हुवावे P10 और P10 प्लस मार्च-अप्रैल में होंगे लॉन्च: रिपोर्ट

इससे पहले हाल ही में आईबॉल में भारत में अपना स्लाइड Q27 4G टैबलेट पेश किया था। इसमें भी आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है। टैबलेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं। टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। साथ ही इसमें 5-मेगापिक्सेल का रियर और 2-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें 5,500mAh क्षमता की बैटरी के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB OTG और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट भी मिल रही है। इस टैबलेट में आप दोनों ही सिम स्लॉट्स में 4G सिम का प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4: महज़ 10 मिनट में इस स्मार्टफ़ोन ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles