
सैमसंग इस साल बेहतर स्पेसिफिकेशन और सुरक्षा के साथ नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करेगा।
सैमसंग का गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन पिछले साल आग लगने व ब्लास्ट के कारण चर्चा में रहा। जिसके बाद कंपनी ने इसके निर्माण और सेल पर भी रोक लगा दी थी। वहीं हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 मे हुए ब्लास्ट के पीछे के कारणों की जांच रिपोर्ट के परिणाम जारी किए जिसके यह सब इसमें उपयोग की गई बैटरी के कारण हुआ। वहीं अब गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद सैमसंग मोबाइल चीफ कोह डोंग जिन ने एक इंटरव्यू के माध्यम ये यह स्पष्ट किया है कि अब कंपनी गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करेगी।
सीनेट पर कोह ने कहा कि ‘हम बेहतर, सुरक्षित और इनोवेटिव नोट 8 के साथ वापसी करेंगे।’ कोह ने यह भाी कहा कि हमने हाल ही में जांच पूरी की है ताकि नोट उपभोक्ताओं को समस्या न हो। सैमसंग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि गैलेक्सी नोट 7 के दुबारा उपलब्ध कराए 96 प्रतिशत डिवाइस कोरयिा, यूएस और यूरोप पर सोल्ड हुए।
इसे भी देखें: MWC 2017: लॉन्च से पहले ही लीक हुई LG G6 स्मार्टफोन की तसवीरें
हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 की जांच रिपोर्ट के परिणाम को जारी किया गया जिसमें इस फैबलेट में होने वाले ब्लास्ट का का कारण इसमें उपयोग होने वाली बैटरी को बताया गया है। सैमसंग ने जानकारी दी कि 700 से अधिक इंजीनियर्स द्वारा 20,000 से अधिक डिवाइस और 30,000 से अधिक बैटरियों को टेस्ट किया गया। जिसके बाद समस्या के वजह का पता चला। बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण गैलेक्सी नोट में आग और ब्लास्ट हो रहे थे।
वहीं अब नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 इस साल के मध्य तक बााजर में दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की नजरें सैमसंग के अगले डिवाइस गैलेक्सी एस8 पर है। जिसे कंपनी अगले महीने आयोजित होने वाले एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में प्रदर्शित कर सकते हैं।
इसे भी देखें: हुवावे P10 और P10 प्लस मार्च-अप्रैल में होंगे लॉन्च: रिपोर्ट
सैमसंग गैलेक्सी एस8 के स्पेसिफिशेन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या एक्सनोस 8895 चिपसेट पर पेश हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। कितु अभी इसके 8जीबी रैम वेरियंट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5एमएम का आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे। इसमें उपयोग होने वाली बैटरी गैलेक्सी एस7 के समान हो सकती है। वहीं उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर पेश हो सकता है। इसमें सैमसंग पे, सैमसंग क्लाउड और बिक्सी एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स पीलोडेड हो सकते हैं।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4: महज़ 10 मिनट में इस स्मार्टफ़ोन ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड