
LG का इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन LG G6 कुछ इस तरह का दिखता है।
LG ने अपने LG G6 को जल्द ही होने वाले MWC 2017 ट्रेड शो में पेश करनी की पूरी तैयारी कर ली है। और इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले ही इसके बारे में खबरें निरंतर हमारे सामने हैं। पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले ही इसकी नई तसवीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। बता दें कि इससे पहले भी स्मार्टफ़ोन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि खबरें ये भी आ रही हैं कि LG G6 कि गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि LG ने (Yonhap न्यूज ऐजंसी के अनुसार) गूगल के साथ इसके लिए एक करार किया था। जिसके बाद वह अपने LG G6 में गूगल वॉयस असिसटेंट फीचर को पेश करेगी। वहीं, कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इनवाइट में लिखा है कि, “सी मोर, प्ले मोर”।
इसे भी देखें: गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ लॉन्च हो सकता है एलजी जी6 स्मार्टफोन
तो साफ है कि LG इस लाइन के माध्यम से अपने नए स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की चर्चा कर रहा है। इस स्मार्टफ़ोन में एक बड़ी डिस्प्ले होने के आसार हैं। और साथ ही इस लाइन से यह भी जाहिर होता है कि स्मार्टफोन में बैटरी भी बढ़िया होगी, तभी तो आप इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से ज्यादा गेम आदि खेल सकेंगे। अगर डिस्प्ले की चर्चा करें तो LG के अनुसार, वह एक ऐसा स्मार्टफ़ोन पेश करने वाला था जो QHD+ डिस्प्ले से लैस होगा और जिसका रेश्यो लगभग 18:9 के आसपास होगा।
इससे पहले भी स्मार्टफ़ोन की कुछ तसवीरें एक थर्ड पार्टी केस मैन्यूफैक्चरर के माध्यम से सामने आई हैं। ये तसवीरें Ghostek के माध्यम से सामने आई हैं, बता दें कि ये कंपनी बड़े बड़े स्मार्टफ़ोन बब्रांड्स के लिए केस सेल करती है। और इसी के माध्यम से यह सामने आया है कि LG का ये फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन रग्ड कवर केस के साथ ही सेल किया जायेगा।
इसे भी देखें: MWC 2017: लॉन्च से पहले ही लीक हुई LG G6 स्मार्टफ़ोन की तसवीरें
इस वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, LG G6 में बिलकुल वैसा ही रियर कैमरा सेटअप है जैसे इसी पीढ़ी के पिछले स्मार्टफ़ोन LG G5 में था। और आप यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप के ठीक नीचे इसका फिंगरप्रिंट सेंसर भी देख सकते हैं। साथ साथ बॉटम में आप G6 लोगो को भी देख सकते हैं।
इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट में आ जाये तो यहाँ कोई फिजिकल बटन दिखाई नहीं दे रहा है, इसके साथ ही इसके टॉप और बॉटम में G5 से कुछ बेज़ल्स देखे जा सकते हैं। वॉल्यूम रॉकर बटन्स की बात करें तो यह फ़ोन के राईट साइड में दिए गए हैं। और ऐसा दिखाई दे रहा है कि इसका पॉवर बटन फ़ोन के पीछे हो सकता है। स्पीकर्स और अन्य पोर्ट्स बॉटम में और हेडफ़ोन जैक टॉप में होने के आसार हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि LG पहले ही इस बात की जानकारी दे चुका है कि स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1440x2880p होने वाली है।
इसे भी देखें: The Republic Day sale: सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट और वाइब के5 नोट सहित कई स्मार्टफोन पर आॅफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध
इमेज सोर्स: