
साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी अगले महीने अपने नए स्मार्टफोन जी6 को गूगल वॉयस असिसटेंट के साथ पेश कर सकती है।
इस वर्ष अपने मॉड्यूलर डिवाइस G5 को लॉन्च करने के बाद साउथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी अगले महीने अपने नए स्मार्टफोन जी6 को गूगल वॉयस असिसटेंट के साथ पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आ रही है। वहीं, LG ने MWC 2017 में पेश किए जाने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि LG 26 फरवरी को MWC 2017 में एक प्रेस इवेंट करने जा रहा है, जहां वह अपने इस नए स्मार्टफोन को पेश करेगा।
Yonhap न्यूज ऐजंसी के अनुसार एल जी ने पिछले साल गूगल के साथ एक करार किया है। जिसके बाद वह अपने एलजी जी6 में गूगल वॉयस असिसटेंट फीचर को पेश करेगी। वहीं, कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इनवाइट में लिखा है कि, “सी मोर, प्ले मोर”। तो साफ है कि LG इस लाइन के माध्यम से अपने नए स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की चर्चा कर रहा है। इस स्मार्टफ़ोन में एक बदिस डिस्प्ले होने के आसार हैं. और साथ ही इस लाइन से यह भी जाहिर होता है कि स्मार्टफोन में बैटरी भी बढ़िया होगा, तभी तो आप इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से ज्यादा गेम आदि खेल सकेंगे। अगर डिस्प्ले की चर्चा करें तो LG के अनुसार, वह एक ऐसा स्मार्टफ़ोन पेश करने वाला था जो QHD+ डिस्प्ले से लैस होगा और जिसका रेश्यो लगभग 18:9 के आसपास होगा।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल आज 12 बजे से शुरू होगी
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग भी अपने वर्चुअल असिस्टेंट पर कार्य कर रही है जो कि आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 व गैलेक्सी एस8 प्लस में उपलब्ध हो सकता है। साउथ कोरियन कंपनी ने इसके लिए विव लैब्स को प्राप्त किया है जो कि संयोग से सिरी निर्माता है। सैमसंग इस असिस्टेंट को बिक्सबी और केस्टरा नाम से लॉन्च कर सकती है। जिसे पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग पेश किया जा सकता है। इसमें एस वॉयस और सैमसंग के अपने कुछ एप्स भी इंटीग्रेटेड होंगे
इसे भी देखें: हुवावे P10 ऑनलाइन हुआ लीक, कर्व्ड स्क्रीन, ड्यूल-कैमरा सेटअप और फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर से हो सकता है लैस
फिलहाल एलजी की ओर से इस बात को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है कि कंपनी अपने आने वाले नए स्मार्टफोन में गूगल असिसटेंट का फीचर पेश करेगी। वहीं, कुछ दिनों पहले आई एक खबर में कहा गया था कि यह LG G5 की तरह एक मोड्यूलर डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन नहीं होगा। ये LG के परंपरागत डिजाईन में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा LG अपने इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक रख सकता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एक नई डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसका रेश्यो 18:9 होगा। साथ ही कुछ अफवाहें यह भी कहती हैं कि इसमें एक बड़ी डिस्प्ले होगी साथ ही यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन होगा। LG के इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की 2880x1440p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है।
इसे भी देखें: आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन
LG G5 की कम सफलता के बाद, अब सभी को LG के इस नए स्मार्टफ़ोन G6 से काफी उम्मीदें हैं, सभी यही सोचस रहे हैं कि ये स्मार्टफोन LG को बाज़ार में एक बार फिर से स्थापित कर सकता है. और हम भी इसी आशा में हैं। अब देखना ये हैं कि असल में क्या होने वाला है।