
सैमसंग इस साल गैलेक्सी सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 प्लस को लॉन्च कर सकती है। जिसके बारे में काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 प्लस के बारे में अब तक कई जानकारियां व खुलासे सामने आ चुकी हैं। उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस इवेंट 2017 में इस स्मार्टफोन का प्रदर्शन कर सकती है। फिलहाल कंपनी द्वारा गैलेक्सी एस8 प्लस की लॉन्च तिथि के बारे में कोई ऑशियल जानकारी नहीं दी गई। इसे कई खुलासे व जानकारियां सामने आ चुके हैं। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप होगा।
गैलेक्सी एस8 प्लस की नई तस्वीरों को वेबसाइट GSMArena पर शेयर किया गया है। तस्वीरों के अनुसार माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस8 प्लस में बैक पर डुअल कैमरा होगा। इसके साथ ही तस्वीरों में देखा गया कि स्मार्टफोन का पावर बटन भी लेफ्ट की ओर शो कर रहा है। वहीं, खबर है कि स्मार्टफोन साथ ही कंपनी अपने वर्चुअल असिस्टेंट पर कार्य कर रही है जो कि आने वाले स्मार्टफोन में इंटीग्रेटेड होगा। सैमसंग के इस वर्चुअल असिस्टेंट को Bixby नाम दिया गया है।
इसे भी देखें: आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन
हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी गैलेक्सी एस8 प्लस के साथ गैलेक्सी एस8 को भी पेश कर सकती है। अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर या एक्सनोस 8895 चिपसेट पर पेश हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 64जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। कितु अभी इसके 8जीबी रैम वेरियंट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5एमएम का आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध होंगे। इसमें उपयोग होने वाली बैटरी गैलेक्सी एस7 के समान हो सकती है।
वहीं उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 एंडरॉयड 7.1.1 नुगट पर पेश हो सकता है। इसमें सैमसंग पे, सैमसंग क्लाउड और बिक्सी एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स पीलोडेड हो सकते हैं। वहीं मर्टाजिन के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस6 की शुरूआती कीमत 700 डॉलर यानि लगभग 47,600 रुपए हो सकती है। जबकि गैलेक्सी एस8 प्लस की शुरूआती कीमत 850 डॉलर यानि लगभग 57,800 रुपए हो सकती है।
एक अन्य लीक खबर के अनुसार अगले महीने आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में सैमसंग नए स्मार्टफोन का प्रदर्शन कर सकती है। जबकि मर्टाजिन का कहना है कि गैलेक्सी एस8 अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।