Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

रिलायंस जियो इफ़ेक्ट: वोडाफ़ोन अब दे रहा है 4GB 4G डाटा महज़ Rs. 250 और 22GB डाटा महज़ Rs. 999 में

$
0
0
vodafone-stock-image

वोडाफ़ोन ने अपने इन नए पत्तों के साथ प्राइस वॉर में एक नया मोड़ ला दिया है।


हालाँकि सभी जानते हैं कि रिलायंस जियो ने अपने सस्ते नेट के चलते लोगों में अपनी पैठ बहुत बड़े पैमाने पर बनाई है, और अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक बहुत विशाल बेंचमार्क भी सेट किया है। और इसी कड़ी प्रतिस्पर्धा को थोड़ा कम करने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां जुटी हुई हैं. और इसी चरण में वोडाफ़ोन ने अपना नया दांव खेला है। बता दें कि वोडाफ़ोन ने अपने 4G प्लांस में बदलाव करते हुए 4GB 4G डाटा को अब महज़ Rs. 150 में अदना शुरू किया है।

इसे भी देखें: सैमसंग ने भारत में पेश किया अपना गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 36,900

और वोडाफ़ोन का Rs. 250 में आने वाला प्लान जिसमें अभी तक आपको महज़ 1GB ही 4G डाटा मिल रहा है अब उसमें आपको 4GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा जिस Rs. 999 वाले प्लान में आपको अभी तक महज़ 10GB डाटा ही मिल रहा था अब उसमें आपको 22GB 4G डाटा मिल रहा है।

आइये जानते हैं वोडाफ़ोन के कुछ अपडेट किये गए डाटा प्लांस के बारे में:

जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि वोडाफ़ोन ने अपने लगभग सभी प्लांस में बदलाव करके उन्हें फिर से बाज़ार में उतारा है। वोडाफ़ोन का ये कदम रिलायंस जियो के साथ साथ एयरटेल को भी टक्कर देने के लिए उठाया गया है। तो जिन पैक्स में आपको अभी तक कम डाटा मिल रहा था उनमें अब आपको ज्यादा डाटा मिल रहा है। आपको अब Rs. 150 में आने वाले पैक में 1GB 4G डाटा, Rs. 250 में 4GB, Rs. 350 में 6GB, Rs. 450 में 9GB, Rs. 650 में 13GB, Rs. 999 में 22GB, और Rs. 1500 में 35GB 4G डाटा मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि ये नए पैक्स आपको देश के उन सभी सर्कलों में मिलेंगे जहां जहां वोडाफ़ोन की 4G सेवा शुरू हो गई है। हालाँकि सभी सर्कलों में इन पैक्स की कीमत में कुछ बदलाव जरुर देखा जा सकता है। अब अगर इन पैक्स की तुलना एयरटेल के 4G पैक्स से करें तो वह अपना 1GB 4G डाटा 28 दिन की वैधता के साथ Rs. 255 में दे रहा है वहीँ दूसरा एक अन्य पैक Rs. 995 में उपलब्ध है जिसमें आपको 10GB डाटा मिल रहा है।

इन बेहतरीन डाटा ऑफर्स का लॉन्च करते हुए वोडाफ़ोन इण्डिया में चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, ‘‘हमारे उपभोक्ता आज ऑनलाईन ज़्यादा कन्टेन्ट और वीडियो का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन सुपर डाटा पैक्स के साथ हमारे 17 सर्कलों में तेज़ी से बढ़ते 4G उपभोक्ता मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे और पूरे विश्वास के साथ वोडाफ़ोन सुपर नेट 4G पर कनेक्टेड रह सकेंगे। मोबाइल इंटरनेट का पहली बार या सीमित इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। वे बिना किसी चिंता के उसी कीमत पर चार गुना कन्टेन्ट का आनंद ले सकेंगे।’’

इसके अलावा वोडाफ़ोन प्ले पर वीडियो और मुवीज़ देखने के लिए भी आप इस डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा 150 से अधिक लाईव टीवी चैनलों, 14000 से अधिक फिल्मों, टीवी शो और म्युज़िक का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। 4 गुना डाटा पैक को आप डिजिटल चैनलों या रीटेल टच पॉइन्ट्स से खरीद सकते हैं। दिन हो या रात किसी भी घण्टे आप वोडाफोन नेटवर्क पर इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल द्वारा आधुनिक नेटवर्क वोडाफ़ोन सुपरनेट के निर्माण हेतू पर्याप्त निवेश किया है। यह देश भर में अपने नेटवर्क में एचडी वॉइस गुणवत्ता तथा सुपर मोबाइल ब्रॉडबैण्ड का अनुभव प्रदान करता है।

डाटा को सुलभ एवं प्रासंगिक बनाने के लिए वोडाफोन उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए शिक्षित कर रहा है, भावी उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट के फायदों के बारे में जागरुक बना रहा है। वोडाफोन कन्टेन्ट साझेदारी, कीमतों के सरलीकरण, रीटेलरों के प्रशिक्षण में भी सक्रिय है।

इसे भी देखें: भारत में 70 लाख LYF फोंस को सेल कर चुका है रिलायंस जियो: रिपोर्ट

इसे भी देखें: लावा ने भारत में लॉन्च किए ए55 व ए50 स्मार्टफोन, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles